Horrific road accident in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। 2 युवतियों समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के जोरा इलाके में तेज रफ्तार कार ने खड़े डंपर को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार जगन्नाथ टोप्पो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, मृतक अड़ानी ग्रुप के डोलनार कोरबा प्रोजेक्ट में सिविल इंजीनियर के पद पर पदस्थ था। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।
