क्या छत्तीसगढ़ में JCCJ नहीं लड़ेगा चुनाव? क्या चुनाव से दूर रहेगा जोगी परिवार ? अमित जोगी ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया इमोशनल पोस्ट, पढ़िए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल चुनाव होने वाले है। सभी राजनितिक पार्टियां तैयारियों में भी जुट गई है। वही एक बड़ी खबर आ रही है की इस साल प्रदेश में होने वाले चुनाव में जोगी परिवार दूर रह सकता है। इसका संकेत खुद अमित जोगी ने दिया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने अपनी मां रेणु जोगी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए फिलहाल चुनावी राजनीति से दूर रहने की बात कही है। दरअसल अमित जोगी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है, जिसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई है। अमित जोगी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, “उनका पहला उद्देश्य मम्मी का स्वस्थ होना है बाकी राजनीति करने के लिए पूरी उम्र पड़ी है”।

रेणु जोगी है अस्वस्थ
दरअसल पिछले कुछ महीनों से रेणु जोगी का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है। कई दफा उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो कई बार दिल्ली और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भी उनका इलाज चला।छत्तीसगढ़ की राजनीति में 2018 के चुनाव में JCCJ अभूतपूर्व प्रदर्शन किया था। अजीत जोगी की अगुवाई वाली JCCJ ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में तीसरी पार्टी के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी पूरी तरह से बिखर गई।

जाति पर उठता रहा सवाल
दरअसल अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी दोनों की जाति के दावों को प्रशासन निरस्त कर चुका है। अमित जोगी ने खुद को कंवर जाति का बताया था इसे निरस्त किया जा चुका है। अमित जोगी की पत्नी के खिलाफ तो गोंड जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का केस दर्ज है।

यही वजह रही कि पिछले बार मरवाही उपचुनाव में जोगी परिवार बाहर हो गया। मरवाही जोगी परिवार की सबसे सुरक्षित सीट थी। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी यहां से चुनकर आते थे। उनके निधन के बाद जब उपचुनाव हुए तो जाती फर्जी बताकर प्रशासन ने इस सीट से अमित जोगी और ऋचा जोगी का नामांकन तक निरस्त कर दिया। छत्तीसगढ़ के इतिहास में मरवाही सीट से पहली बार जोगी परिवार इस कदर बाहर कर दिया गया था इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे। अब जोगी परिवार का सियासी सफर मुश्किलों में है।

अमित जोगी की जाति की जांच कर रही जांच कमेटी ने कहा कि अमित जोगी को नोटिस भेजा गया था। यह भी तर्क दिया कि अजीत जोगी को कंवर नहीं माना था। अभी बेटे की जाति पिता की जाति से तय होती है। ऐसे में अमित जोगी को कंवर नहीं माना जा सकता है। अजीत जोगी के भी जाति प्रमाणपत्र को समिति ने निरस्त कर दिया था। मामला कोर्ट में लंबित था, उसी समय अजीत जोगी का निधन हो गया।

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के खिलाफ मुंगेली थाने में FIR दर्ज की गई है। ऋचा जोगी के विरूद्ध आरोप है कि उन्होंने खुद को गोंड जाति का बताते हुए जाति प्रमाण पत्र बनवाया था।जोकि गलत था। राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति अनुसूचित जाति विकास ने इस संबंध में कार्रवाई के आदेश कलेक्टर को दिए थे।

अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी बिखर गई
अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी में खालीपन आ गया है। खैरागढ़ के विधायक देवव्रत सिंह का निधन हो गया, तो वहीं धर्मजीत सिंह और बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा बागी हो गए। ऐसे में अब पार्टी के अस्तित्व पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। अमित जोगी खुद जाति मामले में कानूनी पेंच में फंसे हुए हैं, वहीं उनकी पत्नी रिचा जोगी की भी जाति का मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में एकलौती विधायक रेणु जोगी बची है, जो फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से जूझ रही है। लिहाजा 2023 के चुनाव में पार्टी का अस्तित्व सवाल और सस्पेंस में घिरा हुआ है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में धारदार हथियार दिखा कर लोगों को डरा...

भिलाई। भिलाई में धारदार हथियार से लोगों के अंदर भय पैदा करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सागर...

चुनाव को सफल बनाने दुर्ग में 1829 सैनिक बल...

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग में निर्वाचन प्रकिया के शांतिपूर्ण और सफल संचालन हेतु कुल 1829...

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम: कई...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में दिन का पारा लोगों को झुलसा रहा है तो वहीं रात को लगातार तापमान गिरता नजर आ रहा है। बीते दो...

भिलाई में ससुर पर फायरिंग करने वाला आरोपी दामाद...

मुरमुंदा के फार्म हाउस में छुपा था आरोपी दामाद पत्नी से हुआ विवाद, ससुर ने रोका तो आरोपी ने कर दिया जख्मी पुलिस ने अस्पताल पहुंच...

ट्रेंडिंग