CG – तीन स्पा सेंटर में छापेमार कार्रवाई: पुलिस को भी नहीं थी भनक… रेड के बाद किया गया सील… भिलाई के भी दो स्पा सेंटर पर हुई थी कार्रवाई

तीन स्पा सेंटर में छापेमार कार्रवाई, पुलिस को भी नहीं थी भनक

अंबिकापुर। भिलाई के बाद अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर आई है। शहर में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है की ये स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने यहां दबिश दी तब स्पा सेंटर के संचालक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। ऐसे में शहर में संचालित तीनों स्पा सेंटर को बंद कर दिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए निगम और श्रम विभाग की मदद ली जा रही है। मामला गांधीनगर और सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

दरअसल प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों में संचालित स्पा सेंटरों पर दबिश से चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हो रहा है। ऐसे में अंबिकापुर शहर में तीन स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे, मगर एक के पास भी वैध लाइसेंस नहीं था। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस की टीम ने इन स्थानों पर दबिश दी। यहां कोई अनैतिक कार्य करते तो नहीं पाया गया, लेकिन कहीं भी वैध दस्तावेज स्पा संचालक नहीं दिखा सके।

पुलिस ने इन तीनों स्पा सेंटरों को अस्थाई तौर पर सील करते हुए वैध दस्तावेज की मांग की है। इसके साथ ही साथ बाहर से लाई गई लड़कियों की जानकारी भी स्पा संचालकों से मांगी गई है इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में श्रम विभाग और नगर निगम की टीम को भी जांच के लिए पत्र लिखा है। आपको बता दे इसके पहले भिलाई में एक हफ्ते के अंदर दो स्पा सेंटर में छापा मारा गया था जहाँ सेक्स रैकेट संचालित हो रहे थे। तीनों स्पा सेंटर में दूसरे राज्यों की 12 लड़कियां काम करती पाई गई हैं।

पुलिस सभी 12 लड़कियों से पूछताछ कर रही है। वहीं तीनों स्पा सेंटर के संचालकों को नोटिस थमाया गया है। हालांकि पुलिस ने किन स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की है, उनके नाम का खुलासा नहीं किया है। इधर सूत्रों का कहना है कि अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर को कुछ पुलिसकर्मियों का भी संरक्षण है, इसलिए पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

अंबिकापुर एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने गांधीनगर स्थित एक स्पा सेंटर और कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित 2 स्पा सेंटरों की जांच की। इन स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया। स्पा सेंटरों के संचालन का वैध लाइसेंस नहीं मिलने पर पुलिस ने तीनों स्पा सेंटरों को बंद करा दिया है। वहीं कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक शोषण अधिनियम के तहत नियमों का पालन नहीं होने पर स्पा संचालकों को नोटिस दिया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मुख्यमंत्री साय ने प्राइवेट स्कूलों को बारकोड स्कैनिंग के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के छात्रों को समय पर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा...

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...