भिलाई। भिलाई में जामुल थाना के अंतगर्त अज्ञात आरोपी द्वारा घर के बाहर खड़ी वाहनों पर आग लगाए जाने का मामला सामने आया है। घर के सामने रखे गए वाहनों को जलाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 435 के तहत कार्रवाई किया है।

जामुल पुलिस ने बताया कि घासीदास नगर नंदिनी रोड निवासी शाहीद खान ड्राइवरी का काम करता है। उसकी वाहन पियाजो एप्पें सीजी 07 बीबी 9145, एक्टीवा सीजी 07 बीजी 3130 घर के सामने सड़क किनारे खडा किया था। वाहन को बाहर खड़ी कर सो गया। रात 2 बजें आसपास के लोग आवाज दिया। परिवार समेत घर के बाहर निकला तो दोनों वाहनों जल रहा था। दोनों वाहनों की कीमत 1 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है।

