CG – तीन स्पा सेंटर में छापेमार कार्रवाई: पुलिस को भी नहीं थी भनक… रेड के बाद किया गया सील… भिलाई के भी दो स्पा सेंटर पर हुई थी कार्रवाई

तीन स्पा सेंटर में छापेमार कार्रवाई, पुलिस को भी नहीं थी भनक

अंबिकापुर। भिलाई के बाद अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर आई है। शहर में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है की ये स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने यहां दबिश दी तब स्पा सेंटर के संचालक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। ऐसे में शहर में संचालित तीनों स्पा सेंटर को बंद कर दिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए निगम और श्रम विभाग की मदद ली जा रही है। मामला गांधीनगर और सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

दरअसल प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों में संचालित स्पा सेंटरों पर दबिश से चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हो रहा है। ऐसे में अंबिकापुर शहर में तीन स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे, मगर एक के पास भी वैध लाइसेंस नहीं था। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस की टीम ने इन स्थानों पर दबिश दी। यहां कोई अनैतिक कार्य करते तो नहीं पाया गया, लेकिन कहीं भी वैध दस्तावेज स्पा संचालक नहीं दिखा सके।

पुलिस ने इन तीनों स्पा सेंटरों को अस्थाई तौर पर सील करते हुए वैध दस्तावेज की मांग की है। इसके साथ ही साथ बाहर से लाई गई लड़कियों की जानकारी भी स्पा संचालकों से मांगी गई है इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में श्रम विभाग और नगर निगम की टीम को भी जांच के लिए पत्र लिखा है। आपको बता दे इसके पहले भिलाई में एक हफ्ते के अंदर दो स्पा सेंटर में छापा मारा गया था जहाँ सेक्स रैकेट संचालित हो रहे थे। तीनों स्पा सेंटर में दूसरे राज्यों की 12 लड़कियां काम करती पाई गई हैं।

पुलिस सभी 12 लड़कियों से पूछताछ कर रही है। वहीं तीनों स्पा सेंटर के संचालकों को नोटिस थमाया गया है। हालांकि पुलिस ने किन स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की है, उनके नाम का खुलासा नहीं किया है। इधर सूत्रों का कहना है कि अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर को कुछ पुलिसकर्मियों का भी संरक्षण है, इसलिए पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

अंबिकापुर एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने गांधीनगर स्थित एक स्पा सेंटर और कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित 2 स्पा सेंटरों की जांच की। इन स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया। स्पा सेंटरों के संचालन का वैध लाइसेंस नहीं मिलने पर पुलिस ने तीनों स्पा सेंटरों को बंद करा दिया है। वहीं कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक शोषण अधिनियम के तहत नियमों का पालन नहीं होने पर स्पा संचालकों को नोटिस दिया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई: मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी 24 घंटे...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंदिर में हुई चोरी के आरोपियों को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर...

CG Civil Judge Result: इस बार लड़कियां ने टॉप...

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सिविल जज (प्रवेश स्तर) मुख्य परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस बार टॉप...

कल रायपुर आ रहे केन्द्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा… जनादेश...

रायपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 13 दिसम्बर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। वे छत्तीसगढ़...

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पाण्डेय का छावनी क्षेत्र...

भिलाई। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने गुरुवार को छावनी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान...

ट्रेंडिंग