दुर्ग में पानी समस्या की शिकायत पर विधायक वोरा और मेयर पहुंचे जल संकट क्षेत्र में… अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास… समस्याओं को दूर करने दिए निर्देश

दुर्ग। दुर्ग में गर्मी का पारा बढ़ रहा है पानी की खपत बढ़ रही है। वही पिछले कुछ दिनों से पानी समस्या की शिकायत लगातार बढोत्तरी हो रही है रोज किसी न किसी कारण से जलआपूर्ति प्रभावित हो रही है। जिसके पीछे नदी में पानी की कमी नहीं बल्कि तकनीकी कारण हैं। डीएमएफ से स्वीकृत 1.6 करोड़ के पंप तीन निविदाएं होने के बाद भी अब तक नहीं लगाए जा सके हैं। बार बार इंटकवेल में कचरा जमने एवं जलकुंभी के जमावड़े के पीछे नाला डायवर्सन का अधूरा काम है।

आए दिन विभिन्न वार्ड के नागरिकों एवं पार्षदों से शिकायत मिलने पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने मौके पर जा कर वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया एवं जिम्मेदार अधिकारियों की क्लास लगाई। शहर में जलसंकट निपटान के लिए इंटक वेल में कचरा सफाई स्वयं अपने सामने करवाने के साथ ही कलेक्टर से जल्द डी एम एफ फंड से बोर खनन के लिए प्रस्ताव दिया। जवाहर नगर में कुछ दिनों से पानी की नलों में धार कम होने से वार्ड 17 , 18 के निवासियों ने विधायक व महापौर को बुलाकर रोष प्रकट किया व जल्द निपटान की दिशा में कार्य के लिए गुहार लगाई थी। वोरा ने जल विभाग के अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ की।

अधिकारियों ने जानकारी में बताया गया कि बार बार इंटक वेल में कचरा आने से नदी से ओवरहेड टँकी में पानी भरपूर नही पहुँचता जिससे घरों में जाने वाला पानी का प्रेशर कम व कम समय के लिये नल खुलता है पूर्व में नदियों में मोटर पंप की कैपेसिटी कम लगी हुई है नए मोटर पम्प लगने से टँकीयो को भरपूर पानी मिलेगा निविदा हो चुकी है मोटर आने में समय लग रहा है वोरा ने कहा कि जल्द मोटर लगवाये व प्रशासन जिम्मेदारी से जनता को जल् संकट से मुक्ति दिलाए। पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा की गई किसी भी लापरवाही के लिए जनता को परेशानी ना हो इसके लिए ठोस कदम तत्काल उठाए जाएं।तांदुला एवं खरखरा डेम से शहर के लिए पर्याप्त पानी की आपूर्ति की गई है नाला डायवर्सन के काम मे तेजी लाई जाए ताकि बार बार कचरा जमने की स्थिति न उत्पन्न हो। इस दौरान जलप्रभारी संजय कोहले पार्षद देव नारायण व निर्मला साहू भोला महोबिया, नारायण ठाकुर, भीम राव, एल्डरमैन राजेश शर्मा मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार के...

बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार हेतु पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में आयोजित जनसुनवाई सोमवार को ग्राम मोपर के शासकीय हाई...

भिलाई: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक...

भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद – गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ...

छत्तीसगढ़: पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना...

CM साय ने बटन दबाकर किया योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राही शामिल दुर्ग जिले के 29573 हितग्राही होंगे लाभान्वित दुर्ग। छत्तीसगढ़...

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

ट्रेंडिंग