भिलाई। भिलाई में मशीन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरहसल इस मामले में सस्ती मशीन देकर धोखाधड़ी किया गया है। मामले में पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। नेवई पुलिस ने बताया कि आशीष नगर रिसाली निवासी अमित कोसारिया ने शिकायत किया है कि वह गुजरात की कंपनी होटल इंटरनेशनल से बायो प्लास्टिक कंपनी की मशीन मंगाने के लिए बातचीत की गई थी। कंपनी को मशीन मंगाने के लिए खाते से करीब 59 लाख रुपए ट्रांसफर किया गया। उक्त कंपनी द्वारा सस्ती मशीन देकर पीड़ित से धोखाधड़ी की है।


