अवैध प्लॉटिंग पर चला भिलाई निगम का बुलडोजर: रूट स्ट्रक्चर को ध्वस्त, निर्माण सामग्री जब्त… वैशाली नगर जोन में 10 एकड़ क्षेत्रफल में हुई बड़ी कार्यवाही; देखिए VIDEO

भिलाई। अवैध प्लॉटिंग पर भिलाई निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर वैशाली नगर की जोन आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर अवैध प्लॉटिंग पर आज कार्यवाही को अंजाम दिया है। वैशाली नगर जोन क्रमांक 2 एरिया में नकटा तालाब के पास नाला से लगा हुआ प्लॉट में अवैध प्लॉटिंग की जानकारी निगम को मिली थी। बिना देर किए जोन क्रमांक दो की टीम ने अवैध प्लाटिंग वाले स्थल पर पहुंचकर जेसीबी एवं डंपर की मदद से 1 ट्रिप गिट्टी एवं रेत को जप्त किया। अवैध प्लॉटिंग के लिए गिट्टी और रेत को डंप किया गया था।

देखिए VIDEO :-

10 एकड़ में हो रहा था अवैध प्लॉटिंग
लगभग 10 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की तैयारी धड़ल्ले से चल रही थी। इनके मंसूबे पर भिलाई निगम ने पानी फेर दिया है। अवैध प्लॉटिंग के लिए जो रास्ता तैयार किया गया था उस मार्ग संरचना को निगम ने जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है ताकि कोई भी वाहन प्लाट के भीतर प्रवेश न कर सके इसके साथ ही बिल्डिंग मटेरियल भी इस रास्ते से न ले जा सके। अवैध प्लॉटिंग के लिए बकायदा चुना मार्किंग से प्लॉट कटिंग एवं मुरूम से प्लॉट को समतल बनाने का काम किया जा रहा था।

अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर होगा FIR ?
चूना मार्किंग, मुरूम एवं पोल को भी जेसीबी ने हटा दिया है। मौके पर कोई भी व्यक्ति कार्यवाही के दौरान मौजूद नहीं हुआ। प्लॉट किसकी है इसके बारे में विस्तृत जानकारी राजस्व विभाग से ली जा रही है और इसके मुताबिक आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस प्लाट से लगे ठीक दूसरे प्लाट पर भिलाई निगम ने अवैध प्लॉटिंग कर्ताओं पर पूर्व में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है। अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही के दौरान वैशाली नगर की जोन आयुक्त येशा लहरें, कार्यपालन अभियंता अमरेश कुमार लोहिया, सहायक राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, स्वच्छता विभाग के कर्मचारी अंजनी सिंह तथा राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

CG – 44 कर्मचारी बर्खास्त: भर्ती घोटाले में बड़ा...

44 employees dismissed रायगढ़। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग रायगढ़ में वर्ष 2012 में की गई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितता और धांधली की पुष्टि के...

ट्रेंडिंग