पेयजल संकट को दूर करने रिसाली निगम ने संभाला मोर्चा: निगम आयुक्त देवांगन के निर्देश के बाद राजनांदगांव से मोटर लाकर किया गया स्टॉल

रिसाली। पेयजल संकट को दूर करने के बाद नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। दरअसल मंगलवार रात अचानक पाॅश कालोनी तालपुरी ए ब्लाक के गुलमोहर अपार्टमेंट में पेयजल आपूर्ति ठप हो गया था। मोटर के अभाव में कर्मचारी के पास दूसरा विकल्प नहीं था। आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश बाद नया मोटर स्टाल कर व्यवस्था दुरूस्त किया गया।

जलकार्य विभाग के सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता ने बताया कि गुलमोहर अपार्टमेंट में रहने वाले 192 परिवार के सद्स्य पेयजल समस्या से लगातार जूझ रहे थे। मंगलवार की रात मोटर पूर्ण रूप से बंद हो गया। इसके बाद नया मोटर स्टाल करने के अलावा इसका कोई विकल्प नहीं था। मोटर के अभाव में आयुक्त के निर्देश में 30 किलोमीटर सफर तय करना भी पड़ा। नया मोटर स्टाल करने के बाद ही पेयजल व्यवस्था बहाल हुई।

तालपुरी पहुंचे एमआईसी
पेयजल आपूर्ति ठप होने की सूचना मिलते ही जलकार्य विभाग के प्रभारी चन्द्रभान सिंह ठाकुर और चन्द्रप्रकाश सिंह निगम तत्काल तालपुरी पहुंचे। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उपअभियंता गोपाल सिन्हा व उसके टीम ने नया मोटर स्टाल किया।

निचली बस्ती में विशेष नजर
निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने एक दिन पहले ही जलकार्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि निगम के ऐसे वार्ड जहां पेयजल की कमी है वहां टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में इस कार्य के लिए निगम के 11 व 10 प्राइवेट टैंकर लगाया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग