अवैध प्लॉटिंग पर चला भिलाई निगम का बुलडोजर: रूट स्ट्रक्चर को ध्वस्त, निर्माण सामग्री जब्त… वैशाली नगर जोन में 10 एकड़ क्षेत्रफल में हुई बड़ी कार्यवाही; देखिए VIDEO

भिलाई। अवैध प्लॉटिंग पर भिलाई निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर वैशाली नगर की जोन आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर अवैध प्लॉटिंग पर आज कार्यवाही को अंजाम दिया है। वैशाली नगर जोन क्रमांक 2 एरिया में नकटा तालाब के पास नाला से लगा हुआ प्लॉट में अवैध प्लॉटिंग की जानकारी निगम को मिली थी। बिना देर किए जोन क्रमांक दो की टीम ने अवैध प्लाटिंग वाले स्थल पर पहुंचकर जेसीबी एवं डंपर की मदद से 1 ट्रिप गिट्टी एवं रेत को जप्त किया। अवैध प्लॉटिंग के लिए गिट्टी और रेत को डंप किया गया था।

देखिए VIDEO :-

10 एकड़ में हो रहा था अवैध प्लॉटिंग
लगभग 10 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की तैयारी धड़ल्ले से चल रही थी। इनके मंसूबे पर भिलाई निगम ने पानी फेर दिया है। अवैध प्लॉटिंग के लिए जो रास्ता तैयार किया गया था उस मार्ग संरचना को निगम ने जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है ताकि कोई भी वाहन प्लाट के भीतर प्रवेश न कर सके इसके साथ ही बिल्डिंग मटेरियल भी इस रास्ते से न ले जा सके। अवैध प्लॉटिंग के लिए बकायदा चुना मार्किंग से प्लॉट कटिंग एवं मुरूम से प्लॉट को समतल बनाने का काम किया जा रहा था।

अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर होगा FIR ?
चूना मार्किंग, मुरूम एवं पोल को भी जेसीबी ने हटा दिया है। मौके पर कोई भी व्यक्ति कार्यवाही के दौरान मौजूद नहीं हुआ। प्लॉट किसकी है इसके बारे में विस्तृत जानकारी राजस्व विभाग से ली जा रही है और इसके मुताबिक आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस प्लाट से लगे ठीक दूसरे प्लाट पर भिलाई निगम ने अवैध प्लॉटिंग कर्ताओं पर पूर्व में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है। अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही के दौरान वैशाली नगर की जोन आयुक्त येशा लहरें, कार्यपालन अभियंता अमरेश कुमार लोहिया, सहायक राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, स्वच्छता विभाग के कर्मचारी अंजनी सिंह तथा राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग