निगम तुहर द्वार: वार्ड 31 में महापौर संग गोठ का आयोजन… मेयर नीरज पाल ने किया दौरा… वार्ड की समस्याओं का समाधान जल्द करने अधिकारीयों को दिए निर्देश

भिलाई नगर। निगम तुहर द्वार अंतर्गत महापौर संग गोठ के जरिए शिविर का आयोजन आज वार्ड 31 में किया गया। इस दौरान महापौर नीरज पाल ने मोहल्ले के लोगों की समस्याएं सुनी। वार्ड के निवासियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सीवरेज की समस्या से महापौर को अवगत कराया। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही सीवरेज की समस्या का समाधान करने के लिए उचित कार्यवाही करें। अब वार्ड में सीवरेज की समस्या से निजात मिल जाएगा।

इसी प्रकार वार्ड के लोगों ने मोहल्ले में पाइपलाइन विस्तारीकरण को लेकर महापौर से इसकी मांग की। महापौर ने शीघ्र ही पाइपलाइन विस्तारीकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, 2 से 3 दिनों के भीतर में पाइप लाइन विस्तारीकरण का काम वार्ड 31 में प्रारंभ हो जाएगा जिससे पेयजल की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा। वार्ड के निवासियों की मांग पर उद्यान के जीर्णोद्धार, नाला का चैनेलाइजेशन और सड़क को ठीक करने का प्राक्कलन भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए भी महापौर ने अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया।

शिविर में निगम आयुक्त रोहित व्यास, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, जोन अध्यक्ष जलंधर सिंह, स्थानीय पार्षद प्रियंका भोला साहू विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, कार्यपालन अभियंता वेशराम सिन्हा, उप अभियंता वीरेंद्र गुप्ता एवं अमित एक्का आदि मौजूद रहे। शिविर में आवेदन लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं को महापौर ने गंभीरता से सुना और पूरे समय तक शिविर में मौजूद रहे।

महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक आवेदनों का परीक्षण करते हुए निराकरण किया जाए। त्वरित समाधान योग्य आवेदन पर शीघ्रता से कार्यवाही की जाए। शिविर में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री मितान योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शहरी आजीविका मिशन के तहत व्यक्तिगत लोन एवं अन्य योजना, नए नल कनेक्शन, गुमास्ता लाइसेंस एवं अनुज्ञप्ति लाइसेंस, भवन, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान का नियमितीकरण, स्ट्रीट लाइट संधारण, संपत्तिकर, भू भाटक, जलकर, यूजर चार्ज वसूली काउंटर, पाइपलाइन, बोर, पंप, हैंड पंप संधारण, वार्ड स्तर पर नाली रोड टूट-फूट संधारण, सफाई कार्य तथा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया गया।
2 जून को वार्ड 39 में लगेगा शिविर निगम तूहर द्वार अंतर्गत महापौर संग गोठ के शिविर का आयोजन 2 जून को जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार अंतर्गत वार्ड 39 खेल मैदान डोम शेड में आयोजित होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई में मनाया गया श्री नरसिंह...

भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा 11 मई को श्री नरसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भगवान नरसिंह देव अपने भक्त प्रह्लाद महाराज...

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती...

ट्रेंडिंग