
भिलाई। दुर्ग पुलिस ने रविवार को पुरे जिले में कबाड़ियों के ठिकानों में छापा मारा। दुर्ग जिले में पुलिस ने 40 से अधिक कबाड़ियो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस करवाई से अवैध कार्य करने वाले कबाड़ीयो में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि, दुर्ग के नए SP सिन्हा खुद इस कार्रवाई का मॉनिटरिंग कर रहे थे। कबाड़ के बड़े कारोबारी नदीम, साकिर, अजय ठाकुर, ललित, साबिर के ठिकाने हुए सील। इनके अलावा 35 से अधिक कबाड़ कारोबारियों पर कार्यवाही जारी है। रेड कार्यवाही से डरकर फ़रार ललित कबाड़ी और सुखचंद कबाड़ी की भी गिरफ्तारी दुर्ग पुलिस ने कर ली है। दोनों कबाड़ियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध कबाड़ जब्त कर 41(1-4) जा फ़ौ के तहत कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने लाखों का कबाड़ जब्त किया है। जिसमें बीएसपी का सरिया, कटी हुई ट्रक, स्टेरिंग का सामान, लोहा, एंगल, अवैध कबाड़ शामिल है। पुलिस ने 37 लोगों को अपराधी बनाया है। जिसमें से 21 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 15 लागत फरार है जिनकी पतासाजी जारी है। इस कार्रवाई में राजपत्रित अधिकारियो सहित 14 निरीक्षक, 21 उपनिरीक्षकों, 11 सहायक उपनिरीक्षक और 50 से अधिक जवान शामिल थे।
संबंधित खबरें पढ़ें :-


