छत्तीसगढ़ में नगर पालिका उप चुनाव के लिए 30 जून को होगी काउंटिंग: 8 खाली पार्षद की सीट के लिए 18 कैंडिडेट चुनावी मैदान में… किसकी खुलेगी किस्मत दुर्ग के ये दो वार्ड भी शामिल

रायपर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में नगर पालिका उप निर्वाचन जून 2023 के तहत 30 जून की सुबह नौ बजे से काउंटिंग होगी । प्रदेश के सात ज़िलों के आठ नगरीय निकायों के रिक्त आठ पार्षद पद के लिए निर्धारित मतगणना केन्द्रों में वोटों की गिनती की जाएगी। साथ ही निर्वाचन परिणामों की घोषणा भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी। इसी तारतम्य में आज दोपहर साढ़े तीन बजे से छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की सभाकाक्ष में आयोग के आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह के मार्गदर्शन में उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए संबंधित ज़िलों के रिटर्निंग अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और व्यय प्रेक्षकों की बैठक ली गई।

दोपहर साढ़े तीन बजे से आहूत इस वर्चुअल बैठक में सभी रिटर्निंग अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा कर मतगणना को समय पर तथा सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। ग़ौरतलब है कि आज की बैठक में नगरीय निकायों में मतगणना की तैयारी, निर्वाचन परिणामों की घोषणा, निर्वाचित अभ्यर्थियों का नाम राजपत्र में प्रकाशन, व्यय लेखा इत्यादि विषयों पर दिशा निर्देश दिए गए। यह बताना लाज़िमी है कि मंगलवार 27 जून को हुए नगरीय निकायों के उप निर्वाचन में सात जिलो के आठ नगरीय निकायों के आठ पार्षद के खाली पड़े पदों के लिए लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इसी क्रम में अब 30 जून को मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।

कहां-कहां होगा मतगणना ?
नगर निगम दुर्ग के रिक्त पार्षद पद के लिए चुनाव लड़े कैंडिडेट को मिले वोटों की गिनती स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यमिक जे.आर.डी. शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुर्ग, नगरपालिका परिषद अहिवारा (दुर्ग) के लिए मतों की गणना रिक्रियेशन क्लब नंदिनी नगर, में की जाएगी। इसी तरह नगर पालिका परिषद्, बेमेतरा के लिए कलेक्टर सभाकक्ष, नगर पालिका परिषद् कोण्डागांव के लिए शासकीय गुण्डाधूर महाविद्यालय भवन, कोण्डागांव को मतगणना स्थल बनाया गया है।

इसके अलावा नगर पंचायत खरोरा (रायपुर) के वार्ड पार्षद पद के लिए मिले वोटों की गिनती लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, खरोरा, नगर पंचायत तुमगांव (महासमुंद) के लिए सभाकक्ष कार्यालय, नगर पंचायत तुमगांव, और नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी (अंबागढ़ चौकी) के लिए शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। बैठक में अवर सचिव आलोक श्रीवास्तव ने मतगणना संबंधी और विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी/ कर्मचारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

दुर्ग में मतगणना दल को दी गई ट्रेनिंग

नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 42 कसारीडीह क्षेत्र में उपचुनाव मतगणना की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मतगणना दल को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । हिंदी भवन के सामने ( जेआरडी स्कूल ) में सुबह 9 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी। नगर निगम के डाटा सेंटर में मास्टर ट्रेनर द्वारा आज अधिकारियों के साथ मतगणना दल को प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर द्वारा सभी निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया में निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के बाद मतगणना केंद्र में निर्धारित व्यवस्था भी तय सीमा के भीतर सुनिश्चित बनाई गई।

उपचुनाव 30 जून की सुबह 9 बजे से काउंटिंग शुरू, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नोडल अधिकारी मोहेंद्र साहू,मास्टर ट्रेनर के द्वारा गठित मतगणना दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा विस्तार से बताया। इस दौरान उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,प्रकाशचंद थवानी, गिरीश दिवान, मास्टर ट्रेनर अजय कुमार तिवारी, विनोद कुमार साहू, विनोद मांझी, निशांत यादव आदि मौजूद रहें। नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड 42 के उप- निर्वाचन 2023 हेतु मतगणना दल एवं मतगणना पश्चात डाक मतपत्रों की सीलिंग कार्य हेतु आज सीलिंग के उपस्थित में मास्टर ट्रेनर द्वारा डाटा सेंटर में प्रशिक्षण दिया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर...

5 teachers suspended जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डीईओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से...

Durg News: TI, SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का...

दुर्ग। जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया...

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला : ACB-EOW ने 4 अधिकारियों को...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने आज 4 अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश...

ट्रेंडिंग