मणिपुर हिंसा में महिलाओं के साथ हुए कृत्य के खिलाफ दुर्ग NSUI का फूटा गुस्सा; PM और गृहमंत्री का फूंका पुतला

दुर्ग-भिलाई। मणिपुर में दो महिलाओं के साथ घिनौने कृत्या के खिलाफ छात्र इकाई एनएसयूआई आक्रोशित नजर आ रही है। जिसके चलते आज दुर्ग एनएसयूआई के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंककर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की। वहीं इस बीच एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि “बीजेपी की कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का फर्क है जहां एक तरफ यह सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है तो दूसरी तरफ इतनी बड़ी घटना मणिपुर में घटित हुई है और प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी तरफ से कोई कारवाई नहीं की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड पर भी भाजपा सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिसे एनएसयूआई कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और हम सड़कों पर उतरकर आक्रोश प्रकट करते रहेंगे।”

वही इसके साथ एनएसयूआई छात्र नेता अमन दुबे ने कहा कि मणिपुर की राजधानी से 35 किलोमीटर के अंदर ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो अगर कोई सोशल मीडिया पर नहीं डालता तो शायद देश की जनता को इसका पता भी नहीं चलता कि महिलाओं के साथ वहां इतना अत्याचार हो रहा है। साथ ही उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका ऐसा बयान कि ऐसी सैकड़ों घटनाए तो राज्य में हो चुकी है यह बिलकुल शर्मनाक है और ऐसी मौन सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस दौरान एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष रवि साहू प्रदेश सचिव शिवांग साहू, दुर्ग जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गोल्डी कोसरे, देवेश सिंह राजपूत, अदनान कुरैशी, अहमद अली, विशु चौरे, चंदन, सुजल, मोहित, पुष्कर, मयंक, क्रिश, महेश, सतीश, मिथलेश प्रतीक, भागेश, अहिवारा विधानसभा उपाध्यक्ष रमेश दास, डोमेंद्र, लकेश सिन्हा, गोविंद, रूपचन्द्, हर्ष, बंटी, अभिषेक चंद्राकर एवं अन्य एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय ने की परिवारिक शादी के लिए खरीददारी…...

बलौदाबाजार। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र बलदाकछार पहुंचे। यहां...

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

ट्रेंडिंग