ऑनलाइन सट्टा की वजह से किडनैपिंनग: MP से दो युवकों को बंधक बना कर लाए भिलाई, मारपीट भी की… पुलिस ने किया रेस्क्यू; रात भर चला ऑपरेशन; इतने आरोपी लाखों रूपए कैश के साथ पकड़ाएं

भिलाई। अब तक दुर्ग पुलिस ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले और खेलने वालों को पकड़ रही थी। ऑनलाइन सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इसी विषय में एक नया अपराध सामने आया है। दरअसल सट्टा के पैसों को वसूलने के लिए बदमाशों द्वारा एक युवक को किडनैप कर लिया गया जिसकी शिकायत दुर्ग पुलिस को मिलती है। इसके बाद पुलिस एक्शन मोड पर आ जाती है और पतासाजी कर युवक का सफल रेस्क्यू कर लेती है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि, ऑनलाइन सट्टा एप के गुर्गे एप में हुए घाटे को वसूलने के लिए प्रार्थी को अपहरण कर वसूली की कोशिश की है। पुलिस के अनुसार, ये सब पढ़ें-लिखे बेरोजगार युवको को अधिक लाभ का प्रलोभन देकर ऑनलाइन सट्टा को संचालित करने के लिए दुष्प्रेरित करते थे। दुर्ग SP शलभ सिन्हा के निर्देश पर सुपेला पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की गई है। रात भर चले इस ऑपरेशन में अपहरण के चार आरोपी गिरफ्तार एवं कार, कैश व मोबाईल बरामद हुए है।

22-23 जुलाई की दरम्यानी रात धमतरी निवासी रामकृष्ण साहू द्वारा थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा को मोबाईल में सूचना दिया कि इनके पुत्र योगेश साहू व उनका दोस्त सन्नी सिन्हा को कुछ लोगो ने भोपाल से बंधक बनाकर भिलाई ले आया है। जिनको सुपेला के किसी होटल में रखे है। जहां उसे मारपीट की जा रही है तथा फिरौती की रकम की मांग कर रहे है। सूचना पर उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर मामले की गंभीरता को देखते हुए कि अपहृतो की जान-माल का नुकसान न हो बेहद गोपनीय तरीके से पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय धु्रव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव वेंकर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा, एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग कई टीम बनाया गया था।

पुलिस ने पीड़ित अपहृतो को सफलता पूर्वक व सकुशल रेस्क्यु कर लिया गया। पुलिस को आता देख उस समय आरोपीगण भागने में सफल रहे परन्तु पुलिस टीम के द्वारा सारी रात ऑपरेशन चलाकर घटना में सम्मिलित प्रमुख 04 आरोपी शाहरूख खान उर्फ आशु, चन्द्रेश वर्मा उर्फ पप्पू, राहुल सिन्हा, आकाश साहनी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोबाईल, कार, मो.सा. वाहन कीमती करीबन 12 लाख रूपये भी बरामद कर लिया गया। फरार आरोपियों का पता तलाश जारी है।

आरोपियों के खिलाफ धारा- 294, 323, 506, 364क, 365, 387, 109, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री वैभव वेंकर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम प्रभात कुमार, निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरी. सतीश साहू, लखेश गंगेश, सउनि दिनेश सिंह, राजेश सिंह, प्र.आर. भरत यादव, प्रकाश चंद्र तिवारी, अमर सिंह, आरक्षक कपिल चैधरी, सुरेन्द्र गिरी, विशाल सिंह, अजीत सिंह, जुनैद सिद्धीकी, महात्मा साहू, फराज खान, विक्रम भदौरिया, लोकेश परिहार का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जरूरतमंदो के लिए रूआबांधा में बना RRR सेंटर: आयुक्त...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम में कचरा पृथक केन्द्र में केवल कचरा नहीं अब उपयोगी सामानों को भी सहेजने का कार्य किया जा रहा है।...

रायपुर में जहर देकर बेजुबानों की हत्या! चंद्रा स्क्वायर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जानवरों के प्रति बढ़ती क्रूरता एक चिंताजनक विषय है। ख़बरों के अनुसार, चंद्रा स्क्वायर रिलायंस स्मार्ट मोवा क्षेत्र...

दुर्ग में EVM मशीन की कमीशनिंग व सीलिंग कार्य...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आज बीआईटी कॉलेज के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों एवं कमीशनिंग कार्य में...

CG – सरपंच प्रत्याशी की मौत: तेज रफ्तार ट्रक...

CG गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आई है। यहां एक तेज रफतार ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी को कुचला दिया है। इस हादसे...

ट्रेंडिंग