भिलाई में बाइक चोरी के 8 मामलों का खुलासा: मेडिकल कॉलेज में करते थे बाइक की चोरी… पुलिस ने किया अरेस्ट; 8 बाइक जब्त, 1 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई के एक निजी मेडिकल कॉलेज के पार्किंग से गाड़ी चोरी होने के लगातार कई मामले सामने आ रहे थे। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपलब्धि पाई है। पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर की पार्किंग से लगातार वाहन चोरी की घटना हो रही थी। जिसकी के लिए रोकथाम पुलिस की टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी। आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे, घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरो का फुटेज का अवलोकन किया गया।

पुलिस ने विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला की धमधा क्षेत्र का निवासी योगेश यादव व शैलेन्द्र प्रजापति कम कीमत पर वाहन बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे। इस सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर संदेहियों को पकड़ा गया, सघन पूछताछ करने पर अपना नाम योगेश यादव व शैलेन्द्र प्रजापति बताये कि श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर की पार्किंग के आस-पास जो वाहन पार्क किये जाते थे उन्हें ही चोरी करते थे, उक्त वाहनों को विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर 08 वाहनों को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के निशानदेही पर 8 वाहन बरामद कर जब्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला एवं चौकी स्मृतिनगर से की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि राजेश पाण्डेय, प्र. आर. कपिल यादव, शिव तिवारी, आरक्षक प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, तिलेश्वर राठौर, चित्रसेन साहू, नरेन्द्र सहारे, शौकत हयात, कोमल राजपूत, बालमुकुंद साहू, सनत भारती, केशव साहू, खुर्रम बक्स, शोभित सिन्हा एवं थाना सुपेला से प्रधान आरक्षक पंकज चौबे, अमर सिंह व चौकी स्मृतिनगर से उनि बलदाऊ चंद्राकर, सउनि राजेन्द्र देशमुख प्र. आर. हरिश सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-