CG – सेल्फी के चक्कर में युवक डूबा: दोस्तों के साथ पिकनिक बनाने गया था युवक, सेल्फी लेते वक्त डैम में फिसला ऋषभ हुआ लापता

सेल्फी के चक्कर में युवक डूबा,दोस्तों के साथ पिकनिक बनाने गया था युवक,

पत्थलगांव। आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड हो गया है। कोई नदी किनारे तो कोई पहाड़ पर चढ़ कर सेल्फी ले रहा है। पर इन सब जगहों पे सेल्फी लेना घातक साबित हो सकता है। कई बार सेल्फी के चक्कर में जान तक चली जाती है। वही पत्थलगांव में भी सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक डैम में गिर गया है। साथियों के साथ किलकिला मंदिर दर्शन गया युवक किलकिला डैम में सेल्फी के दौरान फिसलकर डैम में गिर गया। साथियों ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। ग्रामीणों को सूचना मिलने पर उन्होंने भी युवक को खोजने का प्रयास किया। बहरहाल युवक अब तक लापता है। प्रशासन ने युवक की खोज के लिए गोताखोरों को बुलाया है। पुलिस के अनुसार पत्थलगांव पालिडीह निवासी ऋषभ वर्मा अपने साथियों घनश्याम नाग, नवनीत, आकाश अन्य साथियों के साथ किलकिला घूमने गया था। सभी युवक पत्थलगांव के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं।

रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण वे किलकिला घूमने गए थे। वहां पर मंदिर दर्शन कर सभी दोस्त डैम में नहाने चले गए। वहां की सुंदर छटा देख ऋषभ अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया और ऋषभ पानी में गिर गया। युवक के पानी में गिरने के साथ ही अन्य साथी उसे बचाने के लिए दौड़े, तब तक ऋषभ पानी की गहराई में डूब चुका था। साथियों ने युवक को बचाने का अथक प्रयास किया। उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। तब उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी युवक को खोजने का प्रयास किया । बहुत देर तक खोजने के बाद भी युवक नहीं मिला, तब इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई।

पत्थलगांव के एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि – पालिडीह के कुछ युवक किलकिला घूमने गए थे। डेम में सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से ऋषभ वर्मा पानी में डूब गया। युवक की काफी खोजबीन करने के उपरांत भी उसका पता नहीं चल पाया है। जिले से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है। अंधेरा होने की वजह से रात को युवक का पता लगाना मुश्किल होगा। जैसे ही गोताखोर पहुंचेंगे उनसे बात कर खोजबीन शुरू की जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

खरोरा हत्याकांड : बॉयफ्रेंड निकला हत्यारा, दूसरे से अफेयर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में खरोरा में हफ्तेभर पहले गायब हुई 10वीं पढ़ने वाली नाबालिग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।...

दुर्ग के रहने वाले एयर फोर्स जवान की नदी...

दुर्ग। दुर्ग के रहने वाले एयर फोर्स जवान प्रिंसराज यादव की गुरुवार को नैनीताल में कलसा नदी में डूबने से मौत हो गई। दो...

मुख्यमंत्री साय ने प्राइवेट स्कूलों को बारकोड स्कैनिंग के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के छात्रों को समय पर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा...

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...