रायपुर। छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां तैयारियों में जुट गयी है। पीएम मोदी विधानसभा चुनाव से पहले डेढ़ महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इस बार पीएम रायगढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे। 17 अगस्त को रायगढ़ में विशाल आमसभा होगी। पीएम मोदी की आमसभा को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सभा स्थल का निरीक्षण किया है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौजूद थे।
पीएम मोदी रायगढ़ जिले में आमसभा को संबोधित करेंगे, इसके अलावा वे प्रदेशवासियों को विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। बता दें, 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर आए थे। राजधानी रायपुर में जनसभा को संबोधित किया था। इस बार बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले में भाजपा की 5 विधानसभा सीटों पर है।