दुर्ग में “डोनेट थोड़ा सा” संस्था गायों का रख रही है ख्याल: बर्थडे-एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में लोग बेजुबानों को खाना खिला कर देते है अपना योगदान… संस्था को कल 100 दिन हो रहें है पुरे; आप भी इनके साथ कल कर सकते है गौसेवा

भिलाई। भिलाई में “डोनेट थोड़ा सा” संस्था द्वारा विगत “गौ सेवा गोविंद सेवा” के कार्य को 100 दिन पूर्ण होने जा रहे है। संस्था सड़क के किनारे बैठे मवेशी जिन्हे एक वक्त भी सही रूप से भोजन नहीं मिल पाता उनको वे भोजन उपलब्ध करवाते है। संस्था के अध्यक्ष अभिजीत पारख ने बताया कि, संस्कृति की धरोहर गौ माता की सेवा करना हमारा धर्म है इसी ध्येय के साथ हम इस कार्य को कर रहे है तथा आप सभी से आग्रह है कि आप भी जहा से भी हो वही अपने आस पास के किसी भी एक के भोजन उपलब्ध करवाने का संकल्प ले।

इस सेवा के लिए डोनेट थोड़ा सा के अध्यक्ष अभिजीत पारख की टीम जिसमे राज अदातिया ,विकास जयसवाल अंजली सिंह, स्मिता तांडी, सौरभ जैन, लाला गुप्ता, खुशबू शर्मा, नेहा शर्मा, भास्कर विश्वकर्मा, भानु निषाद, हर्षु विश्वकर्मा, रूपल गुप्ता, पलक गुप्ता, मेघा जोशी, दीपशिखा ठाकुर, निशु यह सभी प्रतिदिन अपनी सेवा दुर्ग के सभी क्षेत्रों मे दे रहे है।

पहले यह कार्य टीम के सदस्यों ने शुरू किया लेकिन धीरे-धीरे इस कार्य के लिए लोग जुड़ते चले जा रहे है। कोई अपने जनमदीन, साल गिराह या फिर पुण्यतिथि के रूप मे भी लोग इस कार्य मे अपनी भागीदारी दे रहे है। 13 अगस्त रविवार को गौ सेवा गोविंद सेवा अपना 100 दिन पूरे करने जा रहे है। इस उपलक्ष्य पर संस्था द्वारा आम जनता से निवेदन किया गया है की आप भी अपनी इस सेवा मे शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...