भिलाई में महिला ने तालाब में कूद कर दे दी जान: मॉर्निंग वाक पर गए लोगों ने देखी लाश… पति से विवाद के बाद उठाया ये आत्मघाती कदम

भिलाई। सुबह-सुबह भिलाई नगर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। पति से विवाद के बाद एक महिला ने सेक्टर-7 तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह टहलने गए लोगों ने तालाब में महिला की लाश उतराती देखकर पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद भिलाई नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकाला। महिला के दो बच्चे भी हैं। भिलाई नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई सेक्टर 6 बी मार्केट में सुरेंद्र प्रोह्वीजन स्टोर चलाने वाले मनीष सिंह दुकान के ऊपरी मंजिल में ही रहते हैं। बीती देर रात उनकी उनकी पत्नी प्रीति सिंह (38 साल) से किसी बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ। प्रीति गुस्से में आकर घर से बाहर चली गई। मनीष को लगा कि वो छत पर गुस्से में गई होगी थोड़ी देर में आ जाएगी।

जब काफी देर तक प्रीति नहीं लौटी तो मनीष को चिंता हुई। उसने पूरे घर और छत में उसे ढूंढा। जब प्रीति का पता नहीं चला और उसने फोन भी नहीं उठाया तो मनीष ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया। मनीष और उसके रिश्तेदार प्रीति की तलाश कर ही रहे थी कि सुबह 6 बजे के बीच किसी ने प्रीति का फोन उठाया और बताया कि ये फोन सेक्टर 7 तालाब के पास पड़ा था। तालाब में किसी की बॉडी तैर रही है। इस पर मनीष तुरंत वहां पहुंचा और देखा तो वो लाश प्रीति सिंह की थी। भिलाई नगर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया है।

मनीष सिंह के दो बेटे हैं एक 12 साल और दूसरा 10 साल का। इसके अलावा घर में मनीष की मां रहती हैं। प्रीति की मौत के बाद से बच्चों के सिर से मां का साया छिन गया। बच्चों और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

परिजनों का कहना है कि प्रीति का उसकी मां से काफी लगाव था। कुछ समय पहले ही उनकी मौत हुई है। उनकी मौत के बाद से प्रीति काफी दुखी रहती थी। वो काफी जल्दी गुस्सा हो जाती थी और झगड़ा करने लगती थी। अपने आपको शांत करने के लिए वो घर के नीचे किराना दुकान में बैठने लगी थी। घटना की रात भी वो अपनी मां की फोटो लेकर काफी रो रही थी। इसके बाद अचानक उसका मनीष से झगड़ा हुआ और वो गुस्से में घर से बाहर चली गई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 44 कर्मचारी बर्खास्त: भर्ती घोटाले में बड़ा...

44 employees dismissed रायगढ़। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग रायगढ़ में वर्ष 2012 में की गई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितता और धांधली की पुष्टि के...

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

ट्रेंडिंग