दुर्ग पुलिस ने दबोचे दो ड्रग पेडलर्स: टोयोटा की कार से कर रहे थे गांजे की तस्करी… पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में पकड़ा; जब्त किए इतने किलो ड्रग्स

दुर्ग। दुर्ग पुलिस लगातर नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना उतई क्षेत्र मे 04 कि.ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने दो आरोपी को अरेस्ट किया है। गांजे की कीमत तकरीबन 32,000 रूपये है एवं इसके साथ ही टोयोटा इनोवा क्रमांक सीजी 04 टीए 1755 कीमती 4,50,000 रूपये आरोपियों से जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को दुर्ग-पाटन मार्ग में ग्राम उतई के मिनीमाता चौक पास आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध पूर्व में थाना उतई से आबकारी के मामले में कार्रवाई पहले ही हो चुकी है। ये कार्रवाई एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना उतई ने संयुक्त रूप से की है।

पुलिस ने बताया कि, जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) राजीव शर्मा (रा.पु.से.), निरीक्षक (ए.सी.सी.यू) एवं निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय थाना प्रभारी उतई के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू व थाना उतई की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि एक व्यक्ति वाहन टोयोटा इनोवा क्रमांक सीजी 04 टीए 1755 में एक काला रंग के बैग के अंदर गांजा रखकर दुर्ग से अपने घर डुमरडीह उतई की ओर अवैध मादक पदार्थ परिवहन कर आ रहा है। टीम द्वारा दुर्ग-उतई मार्ग पर मिनीमाता चैक के सामने मुख्य मार्ग उतई पर घेराबंदी कर वाहन टोयोटा इनोवा क्रमांक सीजी 04 टीए 1755 को रोक कर चेक किया गया, वाहन में सवार दो व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम पता 01. अजय क्षत्रिय पिता स्व0 गजाधर क्षत्रिय उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्रमांक 18 डुमरडीह थाना उतई 02. रोशन साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 24 साल निवासी पंचशील नगर दुर्ग थाना व जिला दुर्ग बताये जिनको पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से वाहन के में रखे काले कलर के बैग के अन्दर दो पैकेट में रखा अवैध मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा 04 किलोग्राम कीमती 32000 रू0, दो नग वीवो का मोबाईल कीमती 20,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त वाहन टोयोटा इनोवा क्रमांक सीजी 04 टीए 1755 कीमती 4,50,000 एवं नगदी रकम 1250 रूपये कुल जुमला कीमती 5,03,250 रूपये को बरामद कर आरोपीगण को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना उतई से की जा रही है। इस कार्रवाई में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र.आर. रोमन सोनवानी, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, अष्वनी यदु, मेघराज चेलक एवं थाना उतई से थाना प्रभारी उतई निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, उप निरीक्षक के.एल. गौर, सउनि राजकुमार देषमुख, प्र.आर. हेमन्त चंदेल, आरक्षक दुष्यन्त लहरे, विजय कुर्रे, मुकेष यादव, ताम्रध्वज चन्द्राकर की अहम भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...

डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर दौरे पर: 5 जिलों...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने 3 दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 5 जिलों नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा का सड़क...

जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM)...

रायपुर। देशभर में जीएसटी राजस्व संग्रहण को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक...

दुर्ग में फिल्मी स्टाइल में शिक्षक का अपहरण: स्कूल...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े...