दुर्ग शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चौपट!…दुर्ग विधायक वोरा ने ट्रैफिक दुरूस्त करने अधिकारियों को कहा, पटरीपार में पुलिस चौकी खोलने की बढ़ी मांग

भिलाई। स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने ट्रैफिक डीएसपी से शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने अभियान चलाने कहा है। वोरा ने कहा है कि शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है।

नागरिकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक दुरुस्त करने की दिशा में पुख्ता प्लान बनाकर कार्य करने की जरूरत है। शहर की आम जनता को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में उचित पहल आवश्यक है। वोरा ने पुलिस अफसरों को शहर के भीतरी वार्डों में गश्त बढ़ाने भी कहा है।

वोरा ने कहा कि शंकर नगर, विजय नगर, बोरसी, शक्ति नगर सहित पूरे पटरीपार इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है। इन वार्डों के नागरिकों ने कई बार अपराधिक गतिविधियां बढ़ने की शिकायत की हैं। पटरीपार में पुलिस चौकी स्थापित करने की दिशा में भी पहल करना जरूरी है।

नागरिकों की शिकायतों और परेशानियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन गश्त बढ़ाकर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने प्रभावी कार्य करे। पिछले दिनों वोरा ने कई वार्डों में चौपाल लगाकर जन समस्याओं का जायजा लिया।

शक्तिनगर, बोरसी, शंकर नगर, विजय नगर सहित अन्य इलाकों के नागरिकों ने वोरा से इन इलाकों में अपराधिक गतिविधियां बढ़ने की शिकायत की। कई नागरिकों ने बताया कि जुआं-सट्‌टा और नशीले पदार्थों की बिक्री से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।

नागरिकों ने वोरा से अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने उचित पहल करने की मांग की है। नागरिकों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद वोरा ने अधिकारियों को नागरिकों की शिकायतों का निराकरण करने कहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ सभा’: पूर्व सीएम बघेल और...

भिलाई। कांग्रेस पार्टी द्वारा रविवार को भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में संविधान बचाओ सभा का भव्य आयोजन किया गया। इस सभा में हजारों की...

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव राष्ट्रीय सचिव नियुक्त: रिसाली आगमन...

भिलाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने के बाद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के प्रथम रिसाली आगमन पर वरिष्ठ कांग्रेसी मोनेश बंछोर और किरण...

रायपुर में हुई कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी बैठक,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता...

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए CM साय, विस्...

रायपुर। श्री झूलेलाल धाम में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमननानी के संयोजन में आयोजित मेगा मेडिकल कैंप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित...