CG – 3 शिक्षकों की मौत, चुनाव में लगी थी ड्यूटी, EVM जमा कर लौट रहे थे: NH-30 पर बोलेरो और ट्रक में हो गई जबरदस्त टक्कर, हादसे में तीन लोगों की चली गयी जान

CG – 3 शिक्षकों की मौत

केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। चुनाव ड्यूटी में से वापस लौट रहे तीन शिक्षकों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों शिक्षक मतदान ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे, घटना केशकाल के बेमड़ा गांव के पास घटी है। बताया जा रहा है की तीनों शिक्षक बोलेरो पर सवार होकर EVM जमा कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान शिक्षक की बोलेरो को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो में सवार होकर शिक्षक कोंडागांव से केशकाल की तरफ जा रहे थे। वहीं केशकाल से कोंडागांव की तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को सामने से जोर की टक्कर मारी। हादसा इतना जबरदस्त था कि, बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में वाहन में सवार शिव नेताम और संतराम नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हरेंद्र नेताम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। मौके पर जवान पहुंचे जिन्होंने घायल को फौरन अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। शिव नेताम गाड़ी में ही फंसे रहे जिनके शव को काफी जद्दोजहद के बाद निकाला गया।