भिलाई। छत्तीसगढ़ में ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आज सुबह रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के लिंक रोड कैम्प-2 स्थित हुकुमचंद हिम्मतचंद थोक पटाखा स्टोर में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा है। सुबह लगभग 6 बजे से इस पटाखा व्यवसायी के घर, गोदाम तथा दुकानों पर जांच की जा रही है। आपको बता दें कि, हुकुमचंद गहलोत जिले के बड़े पटाखा व्यवसायी हैं तथा दीपावली पूर्व ही यहां खरीददारों की लंबी कतार देखी जाती रही है। इसके साथ ही दल्ली राजहरा स्थित देव माइनिंग के संचालक सौरभ जैन के ठिकानों पर आईटी ने रेड मारी है।
वहीं दूसरी तरफ ED के अफसर भिलाई के पदुमनगर स्थित धिंगानी फ़ायर वर्क्स के संचालक सुरेश धिंगानी के घर 4 गाड़ियों में पहुँचे हैं। कुछ देर की पड़ताल और पूछताछ के बाद अफसर एक गाड़ी में कारोबारी के बेटे विवेक धिंगानी को लेकर रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वे सभी वसुंधरा नगर स्थित गोदाम गए हैं। जानकारी मिली है कि भिलाई 3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान और पदुम नगर स्थित घर पर कार्रवाई जारी है। इस परिवार का रायपुर के पंडरी रोड पर भी पटाखे की दुकान है। कुछ परिजन रायपुर मे भी निवासरत हैं। अभी इनकी घेरेबंदी की कोई खबर नहीं हैं। धिंगानी के ठिकानों पर ईडी ने बीते महीने भर में दूसरी बार दबिश दी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई-3 में पटाखा कारोबारी सुरेश धिंगानी के घर ED छापे पर प्रतिकिय्रा दी है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा है ‘मुझे लगा था पहले चरण का एक्जिट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा, लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया, सुबह-सुबह ED को मेरे नामांकन के दौरान उपस्थित मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी के यहां ED को भेज दिया’। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है ‘पाटन विधानसभा की जनता को डराने की इस कोशिश में वैसी ही विफलता मिलेगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली। छत्तीसगढ़ियों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब, अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से’।
मुझे लगा था पहले चरण का एक्ज़िट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2023
लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया, सुबह-सुबह ED को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे श्री सुरेश धिंगानी जी के यहाँ ED को भेज दिया है.
पाटन…
दैनिक भास्कर डिजिटल की एक रपोर्ट की मने तो, ED को ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक की काली कमाई के अवैध लेन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं। इसी के आधार पर वो एक महीने में दूसरी बार सुरेश धिंगानी के घर जांच के लिए पहुंची है। अगर उनके यहां पुख्ता सबूत मिलते हैं तो ईडी आगे की कार्रवाई भी कर सकती है। फिलहाल टीम सुरेश और उनके बेटे बंटी से पूछताछ कर रही है।