Bhilai Times

श्रीलंका के मेजर लीग टूर्नामेंट में भिलाई के जतिन सक्सेना का शानदार ऑल राउंड परफॉरमेंस, हाफ सेंचुरी के साथ झटके दो विकेट… प्रदेश के अभिमन्यु चौहान और संजीत देसाई ने भी लिया भाग

श्रीलंका के मेजर लीग टूर्नामेंट में भिलाई के जतिन सक्सेना का शानदार ऑल राउंड परफॉरमेंस, हाफ सेंचुरी के साथ झटके दो विकेट… प्रदेश के अभिमन्यु चौहान और संजीत देसाई ने भी लिया भाग

भिलाई। भिलाई के क्रिकेटर जतिन सहाय सक्सेना जो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय-1 भोपाल में पदस्थ है उन्होंने श्रीलंका के मेजर लीग टूर्नामेंट में निगम्बो क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए न्युगेगोड़ा स्पोर्ट्स वेल्फेयर क्लब के विरुद्ध ड्रॉ मैच में डी जो़एसा स्टेडियम, मोराटुआ में शानदार हरफ़न मौला प्रदर्शन किया है। उन्होंने अंतिम सत्र में दो गेंदों में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण पहली पारी की बढ़त दिलवाई और पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्र का दूसरा अर्ध शतक जड़ते हुए 147 गेंदों पर धैर्यपूर्वक खेलते हुए 77 रनों की जोरदार पारी खेली। इसके साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अपना बारहवां अर्ध शतक भी पूरा कियाl आपको बता दें, इस बार छत्तीसगढ़ से अभिमन्यु चौहान और संजीत देसाई भी श्रीलंका आकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट श्रीलंकन एयर फाॅर्स की ओर से खेले।

पुरे मैच का परिणाम जानने के लिए इस किंक पर क्लिक करें

Click here to view more @espncricinfo : https://www.espncricinfo.com/series/major-league-tournament-2023-2023-24-1382912/nugegoda-sports-welfare-club-vs-negombo-cricket-club-group-a-1382996/live-cricket-score

भिमन्यु चौहान
संजीत देसाई

Related Articles