भिलाई में गटर में मिली युवक की लाश: गला रेत कर गटर में फेंकने की आशंका… हाथ पर टैटू से लिखा है नाम, जाँच में जुटी पुलिस

संजय सिंह, भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई-3 क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ गटर में एक युवक की लाश मिली है। सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लाश को गटर से बाहर निकाला। युवक की डेड बॉडी के गले में चोट के निशान है। जिससे ये प्रतीत हो रहा है की युवक की हत्या कर उसे गटर में फेंक दिया गया है। प्रथम दृष्टि में गला रेत कर हत्या करने की बात कही जा रही है। ये मामला GRP थाना भिलाई क्षेत्र का है।

दरहसल रविवार सुबह भिलाई-3 रेलवे PP यार्ड कॉलोनी के पास मौजूद नर्सरी के गटर में शव बरामद हुआ है। दरअसल रोजाना कुछ बच्चे वहां मछली पकड़ने जाया करते थे। आज सुबह जैसे ही वह मछली पकड़ने पहुंचे उनको गटर में शव दिखा, तुरंत उन्होंने डायल 112 को सूचना दिया। 112 को सूचना मिलते ही GRP को सूचित किया गया GRP की टीम मौके पर पहुंची। शव को गटर से निकाला गया, फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। मगर शव के दाहिने हाथ में एक टैटू जिसमें मनीष नाम लिखा हुआ है और बाई छाती पर शिव भगवान का टैटू मौजूद है। शव को पोस्ट मोर्टेम के लिए असपताल भेज दिया गया है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. मोहन पटेल भी मौजूद थे।

गटर में तैरती युवक की लाश

मौके पर मौजूद GRP थाना भिलाई TI राज कुमार बोरझा ने बताया कि, शव के गले में चोट के निशान है और बाए हाथ के नसों को भी काटा गया है। यह घटना कल रात के होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, जिस इलाके में शव बरामद हुआ है। उसके आसपास का क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। सुनसान रास्ता देखकर लोग यहां शराब पीने बैठते हैं। गटर के बाजू में कुछ खून के निशान भी मिले हैं। इस पूरी वारदात में दो से अधिक लोगों की होने की आशंका है। शव किसका है, कहां का रहने वाला है, किसने वारदात को अंजाम दिया इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस जाँच में जुट है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...