भिलाई। छत्तीसगढ़ की कॉमर्स संस्था ए.बी.एस फाउंडेशन के 42% से ज्यादा छात्रो ने CA इंटर परीक्षा पास कर सबको गौरवान्वित किया। जिनके नाम अमान अंसारी, शिवम देवांगन, क्षितिज सिंह, सलोनी जैन, भाविका साहू, यश सिन्हा, ईशा अग्रवाल, आदित्य दास महंत, सागनिक हलदर, युक्त बेडेकर, प्रणय मुखर्जी प्रमुख रूप से है। संस्था से मिली जानकारी के अनुसार, अमान अंसारी ने बोथ ग्रुप परीक्षा पास किया है उसको 420 अंक प्राप्त हुए है जो भिलाई में सर्वाधिक है। इसी प्रकार यश सिन्हा ने CA ग्रुप 2 में 249 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसको सभी विषय में EXEMPTION (60 से ज्यादा अंक) मिले है। संस्था के डायरेक्टर अभिषेक राय ने बताया कि “छात्रों के सफलता के पीछे बच्चों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों का सपोर्ट, शिक्षको की कड़ी मेहनत, रेगुलर टेस्ट, रिवीजन, तथा टेस्ट सीरीज है। CA की परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रो को बधाई दी। संस्था में अनुभवी शिक्षको की एक सशक्त टीम है जो छात्रो को प्रशिक्षित कर उन्हें गाईडेंस प्रदान करती है, जिनके नाम CA भूषण चिपड़े, CA अंकेश सिन्हा, CA रजत अग्रवाल, CS,CMA देवाशीष गोस्वामी, CS जमशेद खान, CA आकाश जसवानी, CS आयुषी रुशिया, पारस पटेल प्रमुख रूप से है। संस्था में CA /CMA /CSEET / XI / XII की कक्षाये ली जाती है जिनके लिए नए सत्र हेतु कक्षायें प्रारंभ हो चुकी है। अधिक जानकारी 141, न्यू सिविक सेंटर भिलाई, दुर्ग संस्था से ली जा सकती है।


