विवेक मोनू भंडारी को मिला राजनांदगांव खेल संघ के अध्यक्ष का जिम्मा, समर्थकों में खुशी की लहर

राजनांदगांव। जु-जित्सु एसोसिएन आफ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के निर्देशानुसार सर्वसहमति से विवेक मोनू भंडारी को राजनांदगांव जिला संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही साथ छत्तीसगढ़ ओलपिंक संघ के जिला सदस्य नियुक्त किये गए। संघ के जिला सचिव तरुण वरकड़े ने जानकारी दी कि जिला संघ में उपाध्यक्ष जार्ज मसीह, सहसचिव तेजस राहुल, कोषाध्यक्ष पूनम टेम्बूरकर, सदस्य चंद्रहास साहू निशार अब्बास है पर्यवेक्षक के रूप में राज्य संघ के महासचिव अजय सींग राणा मुख्य रूप से उपस्तिथ रहें। जिला संघ के अध्यक्ष चुने जाने पर विवेक मोनू भंडारी ने कहाँ की जु-जित्सु खेल एक मार्शल कला की विधा है जो छत्तीसगढ़ शासन एवं खेल विभाग सहित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल है यह खेल एशियन खेलो में भी खेला जाता है।


राजनांदगांव जिले में लगातार राज्य एवं राष्टीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा लगातार पदक जीता जा रहा है भंडारी ने कहा कि निःचित तौर पर खिलाड़ियों के बेहतर सुविधाओं के लिए कार्य करेगे जिससे हमारे जिले के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर सके।

भंडारी के जिला संघ अध्यक्ष बनने पर डोंगरगढ सहित आस पास के संबंधित जनों,शिव अग्रवाल,योद्धा सिंह राठौर,चंचल बांनोआना, योगेश सन्नी अग्रवाल,नीरज यादव,सौमित्र सोनी,आलोक कलचुरी,जसमीत बांनोआना,बलविंदर विक्की भाटिया,अंशुलराज जैन,रामकुमार यादव,कामेश साहू,विकास कौशिक,अश्विनी साहू,विकास सहारे,केशव मंडावी,सोनू सिन्हा,उपकार साहू,नीलम चोपड़ा,गुरुविंदर भाटिया,लश्मी यादव,नागेंद्र परिहार,जसप्रीत पपलू भाटिया,राजेश कंडरा व अन्य जनों ने बधाई दी और सेवा मंडल अध्यक्ष शिव अग्रवाल कहा कि मोनू भंडारी की कार्यप्रणाली सदैव सकारात्मक विचारों के साथ सबको साथ लेकर कार्य करने की रही है फिर चाहे राजनीतिक गतिविधि का कोई कार्य हो या सामाजिक स्तर में कोई सेवा कार्य हो या फिर खेल हो आज भी वह समय मिलने पर अपने से बहुत छोटे बच्चो से लेकर हम उम्र के साथियों के साथ खेल की कोई भी गतिविधियों में शामिल होने का कोई भी मौका नही छोड़ते बचपन के मित्र रहे सन्नी अग्रवाल ने कहा कि मोनू की सबसे बड़ी बात है कि उसके पास कोई भी बात पहुचे हमने कभी न शब्द नही सुना और अपने साथीयो को सदैव खेल हो या कोई भी कार्य सदैव आगे बढ़ाने के लिए सतत कार्य करने की अभूतपूर्व इच्छाशक्ति रही बलविंदर भाटिया ने विवेक मोनू भंडारी की नियुक्ति पर कहाँ की जु-जित्सु खेल को निःचित जिले में अब नए आयाम में देखेंगे क्योंकि खेल के प्रति हमने बहुत पास से इनकी रुचि को जाना है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग