दुर्ग में इस नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष के बेटे का निधन: सीने में दर्द उठा तो खुद कार चलाकर पहुंचे हॉस्पिटल… हार्ट अटैक से हुई मौत, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

दुर्न। दुर्ग जिले के नगर पालिका परिषद जामुल के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के उपाध्यक्ष रेख राम बंछोर के बेटे भारतीय जनता युवा मोर्चा, जामुल के मंडल महामंत्री विक्की बंछोर (उम्र 32 वर्ष) का आकस्मिक निधन हार्ट अटैक से हो गया है। उनका अंतिम संस्कार 28 जनवरी को किया जाएगा। विक्की की मौत के बाद पूरा परिवार शोक में डूब गया है। सभी परिचितों, नाते-रिश्तेदारों ने शोकाकुल परिवार को ढाहस बंधाते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

भाजयुमो महामंत्री अनूप राय ने बताया कि विक्की बंछोर भाजयुमो को जिला महामंत्री थे। वो उनके काफी करीबी मित्रों में से थे। विक्की भाजपा जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेखराम बंछोर और जामिन बंछोर के बेटे थे। विक्की से बड़ी घर में तीन बहने थीं। विक्की पूरी तरह से स्वस्थ थे, लेकिन अचानक उनके सीने में दर्द उठा। इसके बाद उन्होंने जामुल के नारायणा मल्टी स्पेशलिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान 27 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया। 28 जनरवी रविवार को जामुल के ढौर तालाब स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

विक्की की मौत के बाद पूरे घर में मातम सा पसरा है। उनकी पत्नी एकता बंछोर और मां जामिन बंछोर सहित तीनों बहनों और पिता का रो रोकर बुरा हाल था। उनके परिवार और करीबी उन्होंने ढाहस बंधाते रहे। अंतिम संस्कार के दौरान मुक्तिधाम में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग और सगे संबंधी मौजूद रहे। विक्की मुख्यरूप से घर में कपड़े की दुकान चलाते थे। इसके साथ ही वो पिता के साथ भाजपा में शामिल होकर राजनीतिक गतिविधियों में भी भाग लेते थे। 26 जनवरी को विक्की कई कार्यक्रमों में बतौर अतिथि पहुंचे और तिरंगा फहराया था।

अनूप राय ने बताया कि 27 जनवरी को सुबह विक्की के सीने में हल्का हल्का दर्द उठा था। उस समय उसने सोचा कि गैस के चलते दर्द होगा। इसके बाद 11 बजे के करीब दर्द बढ़ने लगा। इससे विक्की खुद उठा और कार ड्राइवर करते हुए जामुल स्थित नारायणा अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के गेट में कार रोककर जैसे ही विक्की उतरा वहीं बेहोश होकर गिर गया। अस्पताल में मौजूद स्टॉफ ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया। डॉक्टोरों की पूरी कोशिश के बाद भी विक्की को होश नहीं आया। अंत में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...