इंसान कौन जानवर कौन? रायपुर के रहवासी कॉलोनी के वाट्सऐप ग्रुप में बेजुबानों के लिया घोला जा रहा हैं जहर, ग्रुप में कुत्तो को मारने की चल रही प्लानिंग… एक पर डाला एसिड, चैट्स पढ़ कर उड़ जाएंगे होश! स्क्रीनशॉट वायरल; SP से शिकायत

  • जहर देकर ले चुके है बेजुबानों की जान
  • नितिन सिंघवी और BJP सांसद मेनका गांधी से की गई है शिकायत
  • वाटिका एनिमल सैंक्चुअरी ने SP से की लिखित शिकायत
  • रिहयासी इलाको में चोर और सामाजिक तत्वों गतिविधियों में होती है कमी
  • पशु हत्या में 5 साल तक की हो सकती है सजा!
  • संविधान का अनुच्छेद 51 (A) (g)क्या कहता है?
  • 1960 में लाया गया था पशु क्रूरता निवारण अधिनियम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधान रायपुर में आए दिन पशु क्रूरता के मामले सामने आते है। रविवार को एक व्यक्ति ने एक कुत्ते को बड़ी ही बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया। हालांकि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज हुआ और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। कुछ दिनों से ऐसा देखा जा रहा है कि कॉलोनी और रहवासी क्षेत्र में भी बेजुबान जानवरों के प्रति क्रूरता बढ़ती जा रही है। इसी प्रकार की क्रूरता का एक उदाहरण रायपुर के अवंती विहार सेक्टर-2 क्षेत्र में देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार, संभ्रांत परिवार के कुछ लोगों द्वारा उसी एरिया के कुतों के ऊपर एसिड डाला गया और लगतार उनको मारने की प्लानिंग उनके वाट्सऐप ग्रुप में भी सभी के द्वारा मिल कर की जा रही है।

वाट्सऐप ग्रुप के वायरल चैट्स :-

जहर देकर ले चुके है बेजुबानों की जान
यही नहीं उनके द्वारा पहले भी 2 बेजुबान कुत्तो को ज़हर देकर मारा जा चुका है। यही नहीं उन्होंने आस पास के सभी लोगों से उन कुत्तो को खाना पानी बंद करने को कहा गया है। उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि वो खुलेआम अपने व्हाटसेप ग्रुप पर उन बेजुबान जानवरों को लगातार मारने की प्लानिंग भी कर रहे हैं। इस मामले में स्थानीय पार्षद ने भी उन लोगो को समझाने की कोशिश की उसको भी उन लोगों के द्वारा नजर अंदाज कर दिया गया। वो लोग लगातार इन बेजुबानों को मार रहे है और इनके द्वारा एसिड डाल कर घायल किए गए कुत्ते का इलाज एनिमल वाटिका में चल रहा है। इस मामले में स्थानीय पुलिस से भी वाटिका एनिमल सैंक्चुअरी के माध्यम से कारवाई के लिए निवेदन किया गया है लेकिन अभी तक पुलिस का रवैया ढीला ही दिख रहा है।

नितिन सिंघवी और BJP सांसद मेनका गांधी से की गई है शिकायत
इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य के सुप्रसिद्ध परियावरण विद् एवं पशु प्रेमी नितिन सिंघवी के संज्ञान में भी इस घटना को डाला गया है जिस पर उन्होंने आश्वाशन दिया है कि वो इस मामले को उच्च स्तरीय अधिकारियो की जानकारी में लाकर पत्र अग्रेषित करेंगे। इस घटना के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की स्थानीय पशु प्रेमियों ने एसिड वाली घटना के उपरांत देश की सर्वोच्च एवं सुप्रसिद्ध संस्था People for Animal जिसकी संस्थापक BJP सांसद मेनका गांधी हैं। उनके पास भी इस सदर्भ में शिकायत की गई है। यह बात सत्य है कि आवारा कुत्तो की संख्या में राजधानी में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है जिसमें कुछ घटनाओं में ये भी सामने आया है कि कुत्तो द्वारा बच्चों एवम् अन्य व्यक्तियों को काटने की कुछ घटनाएँ सामने आयी है लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह नगर निगम की उदासीनता और स्थानियों लोगो में संवेदनशीलता की वजह प्रमुख है।

वाटिका एनिमल सैंक्चुअरी ने SP से की लिखित शिकायत
वाटिका एनिमल सैंक्चुअरी ने इस मामले में लिखित कंप्लेंट रायपुर पुलिस अधीक्षक को दी है। वाटिका एनिमल सैंक्चुअरी से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले की शिकायत लेकर वे कलेक्टर के पास पहुंचे जहां उन्हें SP के पास भेजा गया। जब वे SP के पास पहुंचे तो उन्हें पुलिस अधीक्षक ने आश्वाशन देते हुए कहा गया कि, वे सब लाइन अप करेंगे और पुलिस उन्हें समझाइश भी देगी। इसके बाद उन्होंने कमिश्नर से मुलाकात की उन्होंने निगम के अधिकारी को स्पॉट में जाने के लिए निर्देश दिए है और लोगों समझाइश देने को कहा।

रिहयासी इलाको में चोर और सामाजिक तत्वों गतिविधियों में होती है कमी
सबसे बड़ी बात जो ये भी देखा गया है कि युवा पीढ़ी के बच्चों के द्वारा आवारा कुत्तों को परेशान करना, उन पर हमला करना और उनको मारना और कुछ घटनाओं में उनके परिजनों द्वारा उन बेजुबान और निरीह कुतों एवम् अन्य पशु जैसे गाय, बैल, बिल्लियों पर एसिड डालना, गरम पानी डालना एवं ज़हर देना पाया गया है। समय आ गया है हम सब मिलकर समाज को, व्यक्तियों को, बच्चों को इन पशुओं के प्रति ख़ासस्तौर पर सड़क पर पाये जाने वाले कुतों के प्रति प्रेम और सहनभूति के लिए लिए जागृत करे क्योंकि इन आवरा जीवों के वजह से ही रिहयासी इलाको में अवांछित तत्व जैसे चोर और असामाजिक तत्वों और गतिविधियों में कमी होती है।

5 साल तक की हो सकती है सजा!
IPC की धारा 429 किसी जानवर की हत्या करना या अपाहिज करने को अपराध बनाती है। ये धारा कहती है कि अगर किसी जानवर की हत्या की जाती है, उसे जहर दिया जाता है या फिर अपाहिज किया जाता है, तो दोषी पाए जाने पर 5 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है। वहीं, पशु क्रूरता निवारण कानून की धारा 11 (1) (L) के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति किसी जानवर के हाथ-पैर काटता है या बिना वजह ही क्रूर तरीके से उसकी हत्या करते है, तो ऐसा करने पर दोषी पाए जाने पर तीन महीने तक की कैद या जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है।

संविधान का अनुच्छेद 51 (A) (g)क्या कहता है?
संविधान का अनुच्छेद 51 (A) (g) कहता है कि हर जीवित प्राणी के प्रति सहानुभूति रखना हर नागरिक का मूल कर्तव्य है। यानी, हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो पर्यावरण और प्रकृति का संतुलन बनाए रखे।

1960 में लाया गया था पशु क्रूरता निवारण अधिनियम
देश में पशुओं के खिलाफ क्रूरता को रोकने के लिए साल 1960 में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम लाया गया था। साथ ही इस एक्ट की धारा-4 के तहत साल 1962 में भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का गठन किया गया। इस अधिनियम का उद्देश्य पशुओं को अनावश्यक सजा या जानवरों के उत्पीड़न की प्रवृत्ति को रोकना है। मामले को लेकर कई तरह के प्रावधान इस एक्ट में शामिल हैं। जैसे- अगर कोई पशु मालिक अपने पालतू जानवर को आवारा छोड़ देता है या उसका इलाज नहीं कराता, भूखा-प्यासा रखता है, तब ऐसा व्यक्ति पशु क्रूरता का अपराधी होगा।

यह खबरें भी पढ़िए :-

रायपुर में हैवान इंसान ने पत्थर से कुचलकर कुत्ते की ली जान: बार-बार करता रहा वार… एनिमल रेस्क्यूअर ने दर्ज करवाई FIR, आरोपी को पुलिस ने डाला सलाखों के पीछे, 5 साल तक की जेल… Video देख कांप जाएगी रूह

Durg में पशु क्रूरता का मामला: हैवान व्यक्ति ने डंडे से मार-मारकर ले ली बेजुबान कुत्ते की जान… डूमर गांव का है मामला, VIDEO में डॉग के चीखें सुन कांप जाएगी रूह, Animal Rescuer ने थाने में की शिकायत, FIR दर्ज

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

CBSE बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में लावण्या ने हासिल की...

भिलाई। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें दुर्ग जिले की बेटी लावण्या यादव ने 10वीं...

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

ट्रेंडिंग