बंद पिज्जा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट: पुलिस ने मारा छापा तो 3 युवतियों के साथ मिला एक युवक, कई आपत्तिजनक सामान भी मिले

बंद पिज्जा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

क्राइम डेस्क। यूपी के अमरोहा में बंद पड़े पिज्जा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का मामला सामने आया है। बंद पड़े इस सेँटर में कई दिनों से युवक और युवतियां आ रहे थे। आसपास के लोग लगातार उन पर नजर रख रहे थे। मोहल्ले लोगों को शक था कि बंद पड़े पिज्जा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस बुला ली। पुलिस ने छापा मारा तो तीन युवतियों के साथ एक युवक को पकड़ा गया। जानकारी करने पर पता चला कि दो युवक मौके से भाग निकले। मामले में एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तलाशी के दौरान पुलिस को अंदर से कई आपत्तिजनक सामान भी मिलें हैं।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र की सीमा में कैलसा बाईपास मार्ग का है। कुछ दिन पहले यहां एक पिज्जा सेंटर खुला था लेकिन कई दिनों से सेंटर बंद पड़ा था। संचालक ने युवक-युवतियों के बैठने के लिए बेसमेंट में बकायदा गत्ते के केबिन भी बना रखे थे। बीते कई दिन से यहां पर चोरी-छुपे युवक-युवतियों के आने-जाने का सिलसिला चल रहा था। स्थानीय लोगों की इन सभी गतिविधियों पर नजर थी। शनिवार दोपहर भी कुछ ऐसा ही हुआ, तीन युवक और युवतियां यहां पहुंचे और खामोशी से अंदर चले गए। शक होने पर स्थानीय लोगों ने पिज्जा सेंटर पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उस वक्त तीन युवक और तीन युवतियां अंदर मौजूद थे। हंगामा होने पर दो युवक वहां से भाग निकले, बाकी ने गेट को अंदर से बंद कर लिया।

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई। अफरा-तफरी के बीच में वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी थी। गेट नहीं खुलने पर पुलिस दीवार के सहारे सीढ़ी लगाकर छत पर पहुंची और युवक-युवतियों को जैसे-तैसे बाहर निकाला, बाद में उन्हें कोतवाली लाया गया। बाद में युवतियों के परिजनों को बुलाकर युवतियों को उनके सुपुर्द कर दिया। वहीं युवक के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि की। बताया कि बंद पड़े पिज्जा सेंटर में काफी वक्त से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था, शाम ढलने के बाद भी यहां युवतियों को आना-जाना लगा रहता था। वहीं दिन में बेसमेंट में बने जोड़ों को केबिन एक घंटे पर किराए के मुताबिक दिए जाते हैं। इस घटना पर स्थानीय लोगों की कई समय से नजर थी, कई बार लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

ट्रेंडिंग