- इंदिरा मार्केट क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था को बेहतर करने किया जाएगा काम
- कलेक्टर ने क्षेत्र के व्यपारियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी

दुर्ग। दुर्ग में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है। दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और यातायात अधिकारी और व्यापारियों के साथ इंदिरा मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से इंदिरा मार्केट क्षेत्र के पार्किंग व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने इंदिरा मार्केट, पुराना बस स्टैण्ड से होते हुए मोती कॉम्पलेक्स होकर गांधी चौक से लेकर इंदिरा मार्केट पार्किंग क्षेत्र सहित स्टेशन रोड मार्केट क्षेत्र का अवलोकन किया। क्षेत्र के व्यपारियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी।

चर्चा के दौरान व्यापारियों ने बताया कि मार्केट क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था एक प्रमुख समस्या है। इसके अलावा उन्होंने पानी निकासी की समस्या से भी अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने उन्हे जल्द ही उनकी समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही। कलेक्टर ने पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को व्यस्तम क्षेत्रों का चिन्हांकन कर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर, DSP ट्रैफिक सतीश ठाकुर, राजस्व विभाग के अधिकारीगण एवं व्यापारीगण मौजूद थे।


