भिलाई के माइलस्टोन अकेडमी जूनियर विंग में प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन… डायरेक्टर ममता शुक्ल ने बाटें सभी बच्चों को पुरस्कार

भिलाई। माइलस्टोन अकेडमी भिलाई जूनियर विंग में शनिवार को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह का आयोजन हुआ। माइलस्टोन अकेडमी की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने सर्वप्रथम द्वीप प्रज्जवलन किया मां सरस्वती की आराधना की उसके बाद में पुरस्कार वितरण का शुरू हुआ। PG-1 के बच्चों को स्वयं डॉ. ममता शुक्ला ने अपने हाथों से उनको पुरस्कार दिया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि, मैडम का पुरस्कार देना बच्चों के द्वारा नन्हें हाथों में सर्वप्रथम पुरस्कार सेना अभिभावकों को बहुत भाव विभोर कर रहा था। अभिभावकों के लिए ये एक अदभुत पल था। PG-1 के बाद में PG-2 के बच्चे स्टेज पर आये और अपनी प्रतिभा का प्रमाण लिए उनके चेहरे पर खुशी समझ आ रही थी कि हमें प्राइज मिलेगा। उनकी खुशी उनके अभिभावकों को देखकर समझना कोई कठिन नही था। सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्टेज पर पुरस्कार लेते देखने के इच्छुक होते हैं तो वहीं माइलस्टोन की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला सबकी भावनाओं से हर पल जुड़ी रहती है इसलिए स्टेज पर आने के बाद कोई बच्चा खाली हाथ नहीं लौटता। सबके हाथों में उसकी प्रतिभा की उपलब्धि रहती ही है। LKG और UKG के बच्चों को भी हर क्षेत्र में कुछ न कुछ प्राइज मिला। कई अभिभावकों का यही मानना रहता है कि उनके बच्चों को स्टेज पर आने का मौका मिलना बहुत बड़ी बात है। माइलस्टोन की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला इन्ही भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों को स्टेज पर आमंत्रित करती हैं। डायरेक्टर ने कहा कि, कार्यक्रम सुरक्षित और अच्छे से संपन्न होता है प्रिंसिपल हेमा गुप्ता और उनकी टीम की देखरेख में इस समारोह के लिए “माइलस्टोन परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ऑपरेशन सिंदूर” के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली...

रायपुर। "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर देशभर में जहां एक ओर भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल...

सुशासन तिहार: महुआ पेड़ की छांव में लगी सीएम...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

ट्रेंडिंग