भिलाई। शीतला माता विकास समिति जुनवानी वार्ड क्रमांक-1, भिलाई जिला- दुर्ग के द्वारा चैत्र नवरात्रि की तैयारी को लेकर दिनांक 17.03.2024 दिन- रविवार को बैठक आयोजित की गई। मीटिंग का आयोजन जुनवानी के शीतला माता मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमें समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच ज्योति भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करना, मंदिर में पेंटिंग करवाने, महाभंडारा प्रसादी की व्यवस्था, मंदिर की सजावट जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

समिति के द्वारा ज्योति राशि के लिए फैसला भी किया गया। तेल की राशि 751रु और घी की राशि 1501रु तय की गई है। चैत नवरात्रि 09.04.2024 दिन-मंगलवार के पावन बेला में अध्यक्ष-प्रदुमन सूर्यवंशी एवं पदाधिकारीयों एवं सदस्यगणों के द्वारा शाम 5 बजे ज्योति प्रज्वलित किया जायेगा। अध्यक्ष के द्वारा पदाधिकारीयों एवं सदस्यगणों को विभिन्न कार्यप्रभार सौंपा गया है। 16 अप्रैल दिन मंगलवार को महाअष्टमी हवन एवं महाभंडारा का आयोजन रखा गया है। ये जानकारी समिति के सचिव सतीश साहू ने दी है।

बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष प्रदुमन सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष सुरित साहू, कोषाध्यक्ष राजकुमार साहू, सचिव सतीश साहू, सहसचिव प्रेम शंकर यादव एवं सदस्यगण- खूब लाल साहू, होरी लाल यादव, डालेश्वर साहू, डॉ. विजय किरनापूरे, मोहन यादव, किशन साहू, कैलाश डांगे, रामानुज ठाकुर, धनेश देशलहरे, रूप नारायण साहू, लल्ला साहू, बैगा महाराज बबला यादव, पंडा राजेश साहू, हरीश यादव और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


