दुर्ग। छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, दुर्ग में हॉस्टल-डे सेलिब्रेशन में एक प्लेटफॉर्म पर इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं मैनेजमेन्ट के विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किये। छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के शाहिद मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने “प्रारम्भ’ नाम दिया था।

गर्ल्स हॉस्टल एवं ब्वॉयस हॉस्टल के इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं मैनेजमेन्ट के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स हमेशा ही तत्पर रहता है, जिसके तहत समय समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न ज्ञानवर्धक, सांस्कृतिक एवं अन्य प्रेरणास्त्रोत कार्यक्रम कराये जाते हैं।


अवसर था विद्यार्थियों को अपने अंदर छुपी हुनर दिखाने का कला के जरिये कई अनछुये पहुलओं पर प्रकाश डालने का। छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आयोजित हॉस्टल डे सेलिब्रेशन का विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। विद्यार्थियों के लिए इस अवसर पर कॉलेज कैम्पस में क्रिकेट मैच, बैडमिन्टन एवं कैरम का काम्पिटिशन रखा गया था।

सीएसआईटी ( इंजीनियरिंग कॉलेज), सीएसआईपी (फार्मेसी कॉलेज) एवं सिमर (मैनेजमेन्ट कॉलेज) के विद्यार्थियों ने एक प्लेटफार्म पर विभिन्न काम्पिटिशन में अपनी हिस्सेदारी दिए और सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकरूपता दिखाते हुए अपने अपने कला का मनमोहक प्रदर्शन किये। इस अवसर पर छात्र – छात्राओं द्वारा एकल नृत्य ग्रुप डांस, एकल गीत युगल गीत, स्टैन्डप कॉमेडी, ड्रामा, मैनेजमेन्ट गेम्स का प्रस्तुति दिये।

“प्रारम्भ ” कार्यक्रम के इस अवसर पर सीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के कु. निशा और कु. मेनका द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं सीएसआईपी फार्मेसी कॉलेज के कु. प्रीति और खुशी मंडल, मैनेजमेन्ट कॉलेज सिमर के विद्यार्थी कु. यूनिसा एंड ग्रुप ने रिमिक्स डांस पर अपनी प्रस्तुति दी। कु खुशी मंडल द्वारा सोलो डांस का सुन्दर प्रदर्शन किया गया। छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के ब्वॉयस हॉस्टल के विद्यार्थियों द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमें फर्स्ट ईयर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रियान्शु एंड ग्रुप पियूष यादव एंड ग्रुप ने बहुत ही अच्छा डांस प्रस्तुत किये। कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विद्यार्थी के आर्यन द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।

छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं मैनेजमेन्ट कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सम्पन्न इस कार्यक्रम स्टेज मैनेजमेन्ट इंजीनियरिंग छात्र विकास कुमार, फार्मेसी के छात्र तुषार कुर्रे एवं कु. अदिती शुक्ला, कु. गायत्री एवं कु. ईशा ने शानदार एंकरिंग का प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को संचालित करते हुए समा बांध कर रखे।

इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डा. संतोष कुमार शर्मा, सीएसजीआई के रजिस्ट्रार राजेश वर्मा, सीएसआईपी के प्राचार्य डॉ. अशोक थुलरू, प्रोफेसर संजय सिंह (डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन्ट एंड स्टूडेन्ट अफेयर्स), प्रोफेसर एच.आर. चन्द्राकर, गर्ल्स हॉस्टल वार्डन कु. ममता यादव, ब्वॉयस हॉस्टल वार्डन रामाधार देवांगन एवं अन्य स्टॉफ मेम्बर्स उपस्थित रहे। छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन अजय प्रकाश वर्मा ने अपने संदेश में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कला प्रस्तुतियों के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।


