महानदी के किनारे मिली शराब की ओपन फैक्ट्री: पुलिस ने मारा छापा तो कई आरोपियों ने नदी में लगा दी छलांग, 2 लाख का महुआ जब्त

महानदी के किनारे मिली शराब की ओपन फैक्ट्री

रायपुर। रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में पुलिस ने महानदी के किनारे अवैध शराब के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस को आता देख शराब बना रहे लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से 2 लाख का महुआ और शराब बनाने का सामान जब्त किया है। साथ ही डेढ़ हजार लीटर कच्ची शराब जब्त की है।

पुलिस के अनुसार सरहदी जिला होने की वजह से चिखली में लंबे अरसे से महुआ से कच्ची शराब बनाने की जानकारी मिल रही थी। इसी कड़ी में बुधवार रात को पुलिस की टीम गश्त करते हुए चिखली पहुंची, जहां दूर से चूल्हा जलते दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां तीन से चार लोग महुआ से शराब बनाते दिखे। पुलिस को आते देख शराब बनाने वाले लोग अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक महुआ से बनी कच्ची शराब को स्थानीय लोग गांव से लेकर शहर में खपाने का काम करते हैं। पुलिस को जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक महुआ से बनी शराब को पानी पाउच में प्रति पाउच 50 रुपए में बेचने का काम करते हैं। साथ ही पानी की खाली बोतल में दो सौ रुपए प्रति बोतल खपाने का काम करते हैं।

पुलिस ने मौके से डेढ़ क्विंटल महुआ के साथ 70 किलो कच्चा महुआ जब्त किया है। कच्चा महुआ को यूरिया डालकर सड़ाए जाने की पुलिस ने आशंका व्यक्त की है। यूरिया डालकर सड़ाने की वजह महुआ को जल्द सड़ाकर शराब बनाना है। यूरिया डालकर सड़ाए गए महुआ से निर्मित शराब सेवन करने से सेहत पर विपरीत असर पड़ सकता है।

पुलिस के अनुसार सिरपुर से सटे चिखली गांव में ज्यादातर लोगों द्वारा महुआ से कच्ची शराब बनाए जाने की जानकारी मिली है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को मजबूत कर शराब बनाने वालों के खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई तेज करने की बात कह रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों...

File Photo भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के इस्पात भवन सभागार में आज बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संयंत्र प्रबंधन...

दुर्ग में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

दुर्ग। आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, दुर्ग में सोमवार को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अस्पताल...

दुर्ग-भिलाई में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की गई मॉकड्रिल,...

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में दुर्ग/भिलाई नगर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को...

भारत ने PAK में घुस ध्वस्त किए आतंकी ठिकाने…...

भिलाई। भारत-पाक तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने साफ कहा कि यह भारत माता की एकता, अखंडता...

ट्रेंडिंग