बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को टिकट देने के विरोध में पार्टी के एक स्थानीय नेता ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। स्थानीय नेता जगदीश प्रसाद कौशिक ने इस सीट से खुद के लिए टिकट की मांग की थी। वही अब नाराज जगदीश प्रसाद कौशिक ने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है। विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव खुद उनसे मिलने के लिए गये हुए थे, जिसके बाद जगदीश प्रसाद कौशिक ने अपना आमरण अनशन समाप्त करने का फैसला लिया। जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया गया, इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि बिलासपुर लोकसभा से टिकट की मांग को लेकर जगदीश कौशिक बुधवार से कांग्रेस भवन परिसर में आमरण अनशन पर बैठे थे। गुरुवार को विधायक अटल श्रीवस्तव, विद्यायक दिलीप लहरिया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय व प्रमोद नायक ने नेता प्रतिपक्ष डा चारणदास महंत, पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट के निज सचिव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से बात कराई, लेकिन जगदीश कौशिक देवेन्द्र यादव का टिकट काटने और खुद को टिकट देने की मांग पर अड़े हुए थे। कड़ी धूप में कांग्रेस भवन परिसरमे आमरण अनशन पर बैठे जगदीश कौशिक ने अब अपना अनशन तोड़ दिया है और खुद को कांग्रेस का सच्चा सिपाही बता रहे हैं।