सुपेला संडे मार्केट में आज फिर चला बुलडोजर: सड़क पर लगा रहे थे दुकान…निगम की टीम ने 44 जगहों से हटाया कब्जा, कई सामान जब्त

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सुपेला संडे मार्केट में आज रविवार को तड़के सुबह अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर तथा अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व में कब्जा धारियों को हटाया गया। सुपेला संडे मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए तथा सड़क को सुगम बनाने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आज निगम की पांच संयुक्त टीम ने मिलकर कार्रवाई की।

44 स्थानों पर से अतिक्रमण एवं कब्जा हटाया गया। इससे पूर्व विगत दो-तीन दिनों से समझाइश दी जा रही थी। कुछ लोगों ने फिर से टेबल पर रख कर तथा बांस बल्ली गढ़ाकर समान विक्रय करना प्रारंभ कर दिया था। जिसको देखते हुए सुबह से पहुंची टीम ने सड़कों पर रखे टेबल को हटवाया और बांस, बल्ली को जेसीबी की सहायता से उखाड़कर जब्ती बनाई।

इधर कई लोगों ने सड़क के किनारे मलबा बिखेरकर रखा हुआ था, रेत और गिट्टी होने के कारण सड़क में आवागमन प्रभावित हो रहा था, ऐसे सभी मलबा को निगम ने जब्ती बनायी। इस दौरान लगातार पुलिस प्रशासन की टीम तथा पेट्रोलिंग वाहन मॉनिटरिंग करती रही। जोन आयुक्त मनीष गायकवाड ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए व्यवसायियों से चर्चा की।

इससे पूर्व अप्रैल माह में सुपेला संडे मार्केट पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सड़क को सुगम किया गया था। फिर से मार्केट अवस्थित ना हो इस उद्देश्य से इस रविवार को भी निगम की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ और प्लानिंग के साथ संडे मार्केट में कार्यवाही के लिए मौजूद थी।

सड़क बाधा करने वाले तथा बिल्डिंग मटेरियल को सड़क फैलाने वाले मटेरियल को जप्त भी किया गया साथ ही आसपास के रहवासियों की शिकायत पर एक दुकान के द्वारा अतिक्रमण कर लगाए हुए लोहे की सीढ़ी को भी हटाकर इसकी जब्ती बनाई गई, शिकायत थी कि निगम के बार-बार कार्यवाही के बाद भी दुकानदार सीढ़ी लगा लेता था, इस बार निगम ने सीढ़ी को ही जप्त कर लिया।

आज की कार्यवाही में चार जेसीबी और छह डंपर का उपयोग कब्जे धारियों को हटाने के लिए किया गया। सुपेला संडे मार्केट का क्षेत्र जोन क्रमांक एक नेहरू नगर और जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर के अंतर्गत आता है।

कार्रवाई के दौरान नेहरू नगर जोन के आयुक्त मनीष गायकवाड, प्रभारी कार्यपालन अभियंता कुलदीप गुप्ता, प्रभारी सहायक अभियंता आलोक पसीने, प्रभारी सहायक अभियंता अरविंद शर्मा, उप अभियंता गौरव अग्रवाल, पुरुषोत्तम सिन्हा, सहायक राजस्व अधिकारी, बालकृष्ण नायडू, मलखान सिंह सोरी, जगन्नाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई: हाईकोर्ट ने...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हाईकोर्ट ने भिलाई नगर निगम के पार्षद नीतेश यादव को बर्खास्त...

दुर्ग कलेक्टर ऋचा ने लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में...

श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा कर कांग्रेस पार्टी के...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

ट्रेंडिंग