रूआबांधा में मतदाताओं को कड़ी धूप में गर्मी से बचाने अच्छी पहल, 100% वोटिंग के लिए प्रशम ने बांटा ORS

भिलाई। लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए एक से बढ़कर एक तरीका अपनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रिसाली के रूआबांधा में प्रशम दत्ता द्वारा अधिक मात्रा में ORS का पैकेट वितरित किया जा रहा है। ताकि कड़ी धूप में खड़े लोगों को ORS पिलाया जा सके और उन्हें तेज गर्मी से बचाया जा सके। उनका कहना है कि, इस प्रकार शत-प्रतिशत मतदान संभव हो पाएगा। इस दौरान सुनीला साहू और विपुल वर्मा और सौरभ भी मौजूद रहे।