दुर्ग। CG बोर्ड के रिजल्ट के मेरिट लिस्ट में बहुत से नाम स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना के स्कूलों से हैं। रिसाली निगम के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के होनहार मैरिट में आये अमृतांश 12वी साइंस 90.4% आशीष नगर रिसाली, पूर्णिमा यादव 12वी कॉमर्स 81.2% श्याम नगर रिसाली, पुष्पांजलि प्रजापति 10वी 92.5 स्टेशन मरोदा, रितिका सिंह 10वी 93.16 उमरपोटि, तान्या साहू 10वी 91.6% नेवई भाठा बच्चों के निवास जा कर दुर्ग के कांग्रेस प्रत्याशी मुँह मीठा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई प्रेषित किये। दुर्ग लोकसभा के प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, महापौर शशि अशोक सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, महापौर परिषद के शिक्षा, खेलकूद व युवा कल्याण विभाग के प्रभारी सनीर साहू, पार्षद अनिल देशमुख, महापौर परिषद की सदस्य सोनिया देवांगन,राकेश सिन्हा, टीकम साहू समेत अन्य मौजूद रहें।


