नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग नारायणपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक को जगह देने के चलते बाइक अनकंट्रोल हुई और गड्ढे में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 2 घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। ये घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, तीन युवक कहीं जा रहे थे। इसी बीच नारायणपुर-कोंडागांव मुख्यमार्ग पर नैलवाड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक को साइड देने के चलते बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद बाइक सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार विपेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लंजोड़ा गांव का रहने वाला युवक विपेंद्र नेताम अपने परिचित और माटवाड़ा गांव के रहने वाले रामलाल समेत एक अन्य युवक इस हादसे का शिकार।

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को जानकरी दी। पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को फौरन जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान पहले रामलाल ने दम तोड़ दिया। उसके कुछ ही देर के बाद तीसरे युवक की भी जान चली गई। फिलहाल, तीसरे मृत युवक की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। बताया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद इनके शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।


