दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने बैचलरऑफ़ कॉमर्स (B.Com) फर्स्ट ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल का रिजल्ट 65.63% रहा। दो दिन पहले ही बुधवार को यूनिवर्सिटी ने बी.कॉम सेकंड ईयर का भी परिणाम जारी किया था, जिसमें रिजल्ट 68.24% रहा था, बी.कॉम फाइनल ईयर की बात की जाए तो रिजल्ट 85.93% रहा था।
निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर छात्र अपने डिटेल्स डाल कर चेक कर सकते है रिजल्ट….
देखिये बी.कॉम फर्स्ट ईयर का रिजल्ट कैसा रहा?

देखिये बी.कॉम सेकंड ईयर का रिजल्ट कैसा रहा?

देखिये बी.कॉम फाइनल ईयर का रिजल्ट कैसा रहा?



