शहीद पूर्णानंद साहू को मरणोपरांत शौर्य चक्र: राष्ट्रपति खुद स्टेज से नीचे आकर शहीद के परिजनों को दिया शौर्य चक्र…आज रायपुर से लेकर नांदगांव में माता-पिता का सम्मान, शहीद पूर्णानंद की कहानी शौर्य देने वाली

भिलाई। राजनांदगांव जिले के जंगलपुर निवासी सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन में आरक्षक रहे पूर्णानंद साहू बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके में हुई नक्सल मुठभेड़ में 10 फरवरी 2020 में शहीद हो गए थे। पूर्णानंद की वीरता को सलाम करते हुए भारत सरकार की ओर से मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शहीद पूर्णानंद के माता और पिता को दिया गया।

राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को जिस वक्त सम्मान दिया जा रहा था तब बेटे की वीरता की गाथा सुनकर मां उर्मिला बाई की आंखों में आंसू आ गए तो वहीं पिता लक्ष्मण साहू का सीना फक्र से चौड़ा हो गया। शहीद परिवार को सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्टेज से नीचे उतरे। सम्मान देने के दौरान बताया गया कि पूर्णानंद सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जांबाज आरक्षक थे।

9 फरवरी 2020 को बटालियन तक सूचना पहुंची कि कुछ नक्सल नेता जंगल में एकत्रित हुए हैं। इस सूचना के बाद नक्सलियों का पीछा करने के लिए तीन टीमें अलग-अलग दिशाओं में सक्रिय की गई। इस बीच टीम में शामिल जवानों ने देखा कि कुछ नक्सल फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगा रहे हैं।

बहादुरी का दिया था परिचय…
यह देखने के बाद नक्सलियों का पीछा किया गया और दोनों ओर अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। कमांडेंट ने पूर्णानंद को दूसरी साइड से कवरिंग फायर करने के निर्देश दिए। पूर्णानंद ने बहादुरी का परिचय देते हुए मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। नक्सली फोर्स को घेरने की कोशिश कर रहे थे कि पूर्णानंद ने अपने साइड से लगातार फायरिंग कर अपने साथियों की जान बचाई।

पिता ने रिक्शा चलाकर पढ़ाया लिखाया
शहीद पूर्णानंद के पिता लक्ष्मण साहू रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। इससे होने वाले आवक से ही बेटे पूर्णानंद की पढ़ाई लिखाई कराई। पूर्णानंद का 2013 में सीआरपीएफ के लिए चयन हुआ था। लंबे समय से बीजापुर इलाके में तैनात थे। पूर्णानंद को मरणोपरांत शौर्य चक्र दिए जाने से परिवार के सदस्य गर्व महसूस कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग