मोदी कैबिनेट 3.0 में छत्तीसगढ़ से किसे मिल सकता है मौका ? इन नामों पर चर्चा… साहू का मंत्री बनना तय… लिस्ट में देखिए इन बड़े चेहरों के नाम

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद अब केंद्र में सरकार के गठन की तैयारी पूरी हो गई है। नरेंद्र मोदी कुछ ही देर बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने वाले हैं। ऐसे में नए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है। इस बार के चुनाव में छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने पहले से अच्छा परमॉर्म किया है। हर सीट पर बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा है। सूबे की 11 में से 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की, तो वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट गई। ऐसे में माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से बड़ी जीत हासिल करने वाले कुछ नेता मोदी कैबिनेट में अपनी जगह बना सकते हैं।

छत्तीसगढ़ से तोखन साहू केंद्र में मंत्री बन सकते हैं। खबर है कि मंत्री पद की शपथ के लिए उन्हें फोन भी आ गया है। तोखन साहू ने बिलासपुर से चुनाव जीता है। पहली बार संसद में चुनकर पहुंचे तोखन साहू ने बिलासपुर सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र यादव को हराया है। पहले रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग सांसद विजय बघेल को मंत्री पद दिये जाने की अटकलें लग रही थी, लेकिन अब तोखन साहू को लेकर बड़ी खबर आयी है। तोखन साहू अभी दिल्ली में ही हैं।

छत्तीसगढ़ से इन नामों को लेकर भी चर्चा तेज

बृजमोहन अग्रवाल
बीजेपी को छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी जीत रायपुर लोकसभा सीट से मिली। साय कैबिनेट में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बड़े मार्जिन से जीते। इतना ही नहीं वह लगातार 8वीं बार विधायक भी चुने गए थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को 5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे केंद्र में मंत्री बनने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं। बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी के सीनियर लीडर भी हैं। उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है।

संतोष पांडे
राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाईप्राइल सीटों में से एक है। 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी की नजर इस सीट पर थी। दरअसल, कांग्रेस ने इस सीट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को मौदान में उतारा था। हालांकि, बीजेपी के संतोष पांडे ने लगातार दूसरी बार इस सीट से जीत हासिल कर उन्हें हराया और सांसद चुने गए हैं।

विजय बघेल
प्रदेश की हाईप्रोफाइल दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया और दूसरी बार सांसद चुने गए। 2019 के चुनाव में भी उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी। इस आधार पर वे मंत्रिमंडल़ में जगह पाने के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।