छत्तीसगढ़: जन चौपाल में युवक ने की अधिकारीयों से अनूठी मांग… बोला – साहब मुझे बीवी दिलवा दीजिए, खाना बनाने, कपड़े धोने में बहुत परेशानी है

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जन चौपाल के दौरान एक अनूठा मामला देखने को मिला। यहां के एक युवक ने अपनी शादी के लिए सीधे अधिकारीयों को ग्राम चौपाल के दौरान चिट्ठी लिख डाली।

जिससे उसी पत्नी मिल जाए। युवक ने कहा है कि मैं भटक रहा हूं, पत्नी नहीं होने के कारण खाना बनाने और कपड़ा धोने में परेशानी है। युवक की इस मांग के बाद ये चर्चा का विषय बन गया है। यहां हर कोई अब इसी बारे में बात कर रहा है।

दरअसल, पामगढ़ जनपद क्षेत्र के भैसों गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया था। यहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। अधिकारी भी सबकी शिकायत सुनने में व्यस्त थे। इस बीच भैसों गांव निवासी गोविंद कश्यप (42) भी वहां पहुंचा था। फिर यहां जो उसने अधिकारियों से कहना शुरू किया वह सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

गोविंद ने अधिकारियों से कहा मुझे बीवी दिलवा दीजिए, मेरी शादी करवा दीजिए। मैं बहुत परेशान हूं। यहां-वहां भटकता रहता हूं। पत्नी नहीं होने के कारण खाना बनाने में बहुत परेशानी है। कपड़ा भी नहीं धो पाता। अच्छा नहीं लगता है।

बताया गया कि युवक नौकरी नहीं करता है। घर पर ही रहता है। उसके पास कुछ खेत है, जिसमें वह सिर्फ खेती बड़ी करता है। यह भी पता चला है कि इस कार्यक्रम में 63 आवेदन आए थे। जिसे स्वीकार किया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बाइक-स्कूटी चोरी करने वाले चोरों...

भिलाई। दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दरहसल पुलिस ने एक व्यस्क आरोपी और...

CG – शादी की दावत खाना पड़ा महंगा: शादी...

शादी की दावत खाना पड़ा महंगा सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शादी समारोह में दावत खाना मेहमानों को भारी पड़ गया है। शादी में...

दुर्ग में फिर से सड़क हादसा: स्कूटी ने दो...

दुर्ग। दुर्ग जिले के पाटन में एक बार फिर से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई...

भीषण गर्मी में दो टाइम पानी की मांग लेकर...

भिलाई। सांसद विजय बघेल से चुनाव प्रचार के दौरान बीएसपी कर्मचारी और भिलाई टाउनशिप के रहवासियों ने आज उनसे मुलाकात कर भीषण गर्मी में...

ट्रेंडिंग