भाजपा ने राज्यसभा के लिए साहू को उतारा मैदान में: पूर्व CM का काट दिया पत्ता…विधायकों में थी नाराजगी, राज्यसभा प्रत्याशी के बारे में कितना जानते हैं आप

भिलाई। राज्यसभा में उम्मीदवारी के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं। हर स्तर पर लॉबिंग होती है। वो चाहे नेता हो या समाज…। सब तरफ से प्रेशर होता है। आज यह देखने को भी मिला। अलग-अलग राज्यों में खाली होने वाले राज्यसभा की सीट के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया। छत्तीसगढ़ की दो सीट के लिए कांग्रेस आलाकमान ने गैर छत्तीसगढ़ियां चेहरे को मैदान में उतारकर राज्यसभा भेजने वाली है।

इनमें राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन का नाम प्रमुख है। जबकि, यहां से शाम 5 बजे के बाद से चर्चा थी कि तुलसी साहू को राज्यसभा भेजा जा सकता है। उनके नाम की चर्चा हुई है।

पीसीसी से नाम भेजा गया लेकिन आखिर में तुलसी साहू का नाम काट दिया गया। जबकि पड़ोसी राज्य झारखंड से भाजपा ने एक साहू प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार देर शाम को पार्टी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी। बीजेपी के प्रदेश महासचिव आदित्य साहू को झारखंड से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के विधायकों की नाराजगी की आशंका से बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास टिकट हासिल करने की दौड़ में पिछड़ गये।

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से शाम में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार की जो सूची जारी की गई। उस सूची में झारखंड से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई। लेकिन देर रात पार्टी की ओर से दूसरी सूची जारी की गई। इस सूची में झारखंड से आदित्य साहू और महाराष्ट्र से दूसरे उम्मीदवार धनंजय महादिक को उम्मीदवार बनाय जाने की घोषणा की गई।

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति से सहमति मिल जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

प्रदेश महामंत्री का दायित्व निभा रहे
राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित बीजेपी प्रत्याशी आदित्य साहू लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहे हैं और संगठन में विभिन्न दायित्वों को निभाते हुए अभी प्रदेश महामंत्री के रूप में काम कर रहे हैं।

झालोमो विधायकों की नाराजगी की आशंका से रघुवर का पत्ता कटा
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को भी राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन निर्दलीय विधायक सरयू राय, अमित यादव और आजसू पार्टी विधायक सुदेश महतो तथा लंबोदर महतो ने मिलकर पिछले बजट सत्र में झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा का गठन किया।

इन चारों विधायकों को रघुवर दास के नाम पर आपत्ति हो सकती थी और राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत में इन सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता थी, इसलिए पार्टी ने कोई खतरा नहीं मोल लेते हुए आदित्य साहू के नाम पर मुहर लगायी। इनके नाम पर झालोमो के सदस्यों को कोई आपत्ति नहीं होगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

राजनांदगांव सहित इन लोकसभा सीट के लिए कल होगा...

राजनांदगांव सहित इन लोकसभा सीट के लिए कल होगा मतदान कांकेर/गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा सीट के लिए हुए पहले चरण के मतदान के बाद...

CG – शादी का झांसा देकर रेप: मेट्रोमोनियल साइट...

शादी का झांसा देकर रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा...

छत्तीसगढ़ में बीती रात कांपी धरती: 2 बार भूकंप...

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। 12 मिनट के अंतराल दो बार धरती कांपी। जगदलपुर शहर के आमागुड़ा, कुम्हारपारा,...

दुर्ग में स्कूटी की बैटरी फटी: रातभर इलेक्ट्रिक स्कूटी...

दुर्ग। प्रदेश भर में आए दिन इलेक्ट्रिक वाहनों में आगजनी या ब्लास्ट खबरे आती है। अभी ताजा मामला दुर्ग से आया है। गुरुवार तड़के...

ट्रेंडिंग