अपने पुराने स्वरूप में लौटेगा सेक्टर-9 अस्पताल: राज्यसभा सांसद सरोज ने की पहल…BSP के डायरेक्टर इंचार्ज समेत अधिकारियों के साथ हुई बैठक, सुविधाओं को बढ़ाने काम करने निर्देश, केंद्रीय मंत्री सरोज से करेंगी चर्चा

भिलाई। राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता तथा संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भिलाई के सेक्टर 9 स्थित जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल को लेकर एक महत्त्वपूर्ण बैठक की।

ज्ञात रहे कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एक समय मे क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि प्रदेश का भी अग्रणी चिकित्सा संस्थान हुआ करता था लेकिन वर्तमान में इसकी स्थिति अत्यंत जर्जर है।

आज यहां डॉक्टरों की संख्या भी आवश्यकता के अनुरूप नही है तथा अन्य सुविधाओं, जैसे कि चिकित्सकीय उपकरण, साफ सफाई, वार्डों की स्थिति भी बदतर है।

इन्हीं सब मुद्दों को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज ने भिलाई इस्पात संयंत्र के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने चर्चा के दौरान स्वीकार किया कि विगत कुछ वर्षों से अस्पताल के प्रबंधन और उसकी सुविधाओं में कमी आई है और इस पर तुरंत ध्यान दिए जाने तथा कार्य किये जाने की आवश्यकता है।

सुश्री पाण्डेय ने अधिकारियों को कहा कि यह हॉस्पिटल भिलाई के सिर्फ वर्तमान और सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए नहीं बल्कि भिलाई और इसके आस पास रहने वाले सामान्य जनता के लिए भी एक महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान है।

उनकी स्वयं की भावनाएं इस संस्थान से जुड़ी हुई हैं। आज इसका जो स्वरूप है,उसे देख कर उनके मन मे भी पीड़ा होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संस्थान को उसके पुराने स्वरूप में लाने के लिए कार्य प्रारम्भ करें। इसकी अधोसंचना को सुधारने से लेकर डॉक्टरों और चिकित्सा उपकरणों की कमी को तत्काल दूर करें।

पाण्डेय ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि डॉक्टरों की संख्या और उनके कार्यकाल को बढ़ाने के लिए,जिससे अनुभवी चिकित्सकों का लाभ भिलाई की जनता को मिल सके। वह केंद्रीय मंत्री से बात करेंगी और यथसम्भाव मदद केंद्र से इस संस्थान को उपलब्ध कराएगी।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह तुरंत ही एक कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करेंगे जिससे इस हॉस्पिटल का पुराना स्वरूप फिर लौट सके।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग