लद्दाख में बड़ा हादसा: 26 सैनिकों को ले जा रहा वाहन श्योक नदी में गिरा… 7 जवान शहीद, 19 घायल

नई दिल्ली। लद्दाख (Ladakh) के तुरतुक सेक्टर में एक हादसे में भारतीय सेना के कम से कम 7 जवानों की जान चली गई है. जबकि 19 जवान (Indian Army Accident) गंभीर रूप से घायल हो गए. सेना के सूत्रों ने बताया कि घायलों को बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. घायल सैनिकों को वायुसेना (Indian Air Force) की मदद से चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के वाहन में कुल 26 जवान मौजूद थे. ये वाहन परतापुर से सब-सेक्टर हनीफ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान गुरुवार को इसके श्योक नदी में गिर जाने से सात जवानों की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि ये हादसा वाहन के सड़क से फिसल जाने के कारण हुआ है. वाहन सड़क से फिसलकर तकरीबन 50 से 60 फीट नीचे श्योक नदी (Shyok River) में जा गिरा. घटना के बाद सभी 26 जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 7 जवानों की मौत की पुष्टी हुई, जबकि बाकी सैनिकों का इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने दर्ज की FIR
भारतीय सेना द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, ड्राइवर ने बस पर से अपना कंट्रोल खो दिया, जिसकी वजह से बस नदी में जा गिरी. लेह पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया और जवानों को अस्पताल पहुंचाया. इस घटना के मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279, 337, 304A के तहत FIR दर्ज की गई है. भारतीय सेना के सूत्रों ने आगे बताया कि तुरतुक दुर्घटना में घायल हुए 19 सैनिकों को पंचकूला के चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया है. घायलों को बेहतर मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराई जा रही है.

सुबह करीब 9 बजे हुआ हादसा
थल सेना के अधिकारियों ने बताया कि लेह जिले के नुब्रा क्षेत्र में थोइसे से करीब 25 किमी दूर स्थित तुकतुक सेक्टर में सुबह करीब 9 बजे यह दुर्घटना हुई. अधिकारी ने बताया कि 26 सैनिकों के एक दल को लेकर वाहन परतापुर ट्रांजिट कैम्प से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित एक फॉरवर्ड एरिया जा रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ. अधिकारियों ने कहा कि तेजी से बचाव अभियान चलाया गया और सभी सैनिकों को परतापुर स्थित सेना के अस्पताल में पहुंचाया गया. एक अधिकारी ने बताया, ‘अब तक सात सैनिकों को मृत घोषित किया गया है. जबकि अन्य को गंभीर चोटें भी आईं हैं.’

खबरें और भी हैं...
संबंधित

शर्मनाक हरकत का VIDEO: पेट्रोल पंप पर लड़की ने...

डेस्क। कुछ महिलाएं, महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें महिलाएं जानबूझकर हंगामा करती हैं और झूठे...

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली BJP में हुई शामिल: एक्ट्रेस...

डेस्क। अभिनेत्री और टीवी सीरियल 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा...

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी का मामला:...

डेस्क। सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी मामले में पुलिस जांच में जुटी है। आरोपियों...

शादी की खुशियां बदली मातम में: बहन की शादी...

शादी की खुशियां बदली मातम में डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस समय खुशियां मातम में बदल गईं जब एक 18 साल की लड़की...

ट्रेंडिंग