जांजगीर/कोरबा। शुक्रवार की सुबह छत्तीसगढ़ के लिए हादसों का शुक्रवार साबित हुआ है। जहां जांजगीर-चाम्पा जिले में कुएं में उतरे पांच लोगों की जान चली गई, वहीं कोरबा जिले से भी ऐसी ही खबर आई है। यहां कुएं में गिर गए पिता को बचाने के लिए बेटी कूद गई। वह बाहर नहीं आई तो दो लोग एक-एक कर और उन्हें बचाने की नीयत से कूदे लेकिन चारों में से कोई भी बाहर नहीं निकल पाया। इस तरह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कुएं डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई है।
पहला हादसा –
जांजगीर जिला में एक घर में खुदा कुंआ परिवार के लिए मौत का कुंआ साबित हुआ है। इस घटना में पिता और 2 पुत्र सहित 5 लोगों की मौत हो गयी। नीचे उतरे थे। बताया जा रहा है कि कुंआ में लकड़ी निकालने के लिए एक शख्स नीचे उतरा था, लेकिन कुंए में जहरीले गैस का रिसाव होने के कारण वह बेहोश हो गया। इसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में परिवार और पड़ोस के लोग कुंआ में उतरे और सभी जहरीले गैंस की चपेट में आकर बेहोश हो गये। जब तक रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला जाता, इतनी देर में सभी की दम घुटने के कारण मौत हो गयी। बताय जा रहा है कि एक दूसरे को बचाने के दौरान सभी जहरीले गैस की चपेट में आते गये। उधर इस घटना की जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।
जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिला के बिर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र जायसवाल घर के पीछे कुएं में लकड़ी गिर गया था। जिसे निकालने के लिए परिवार के लोग कुंआ में उतरे थे। इस दौरान कुएं में जहरीले गैस का रिसाव होने लगा। उसे बचाने पड़ोस के रमेश पटेल कुएं में उतरा तो उसका भी दम घुटने लगा। यह देख उसे बचाने उसके दोनों बेटे राजेंद्र पटेल और जितेंद्र पटेल भी कुएं अंदर चले गए। उसके बाद पड़ोसी टिकेश चंद्रा भी उन्हें बचाने कुएं में उतर गया। इस दौरान एक दूसरे को बचाने के लिए कुंए में उतरे सभी लोग अंदर ही बेहोश होते गये।
इस घटना को देखने के बाद मौके पर वहां चीख पुकार मच गई। कुएं में उतरे सभी लोगों की जहरीले गैसे की चपेट में आकर दम घुटने के कारण की मौत हो चुकी थी। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एक साथ पांच लोगों की मौत से गांव में मातम व्याप्त है। एसडीओपी यदुमणी सिदार ने बताया की आज घटना सुबह 7ः30 बजे की है। पति राजेंद्र जायसवाल के कुएं में उतरने के बाद बेहोश होने के बाद पत्नी ने बचाने के लिए आसपास के लोगों को बुलाया। जहां एक एक कर कुएं में कई लोग उतरे और गैस रिसाव से उनकी मौत हो गई।
जांजगीर-चांपा के बिर्रा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम किकिरदा में 5 लोगों की दम घुटने से हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने अपने X हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुंए की जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 लोगों की दु:खद मौत की सूचना मिली थी। इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा करता हूं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखा है कि हमारी सरकार पीड़ित परिजनों के हर संभव मदद के लिए तत्पर है। हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
दूसरा हादसा –
यहां के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में चार लोगों की कुुंआ में डूबने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कुंआ में जहरू नामक ग्रामीण के गिरने के बाद उसे बचाने के लिए उसकी बेटी कुंआ में कुद गयी। इसके बाद परिवार के ही दो अन्य लोग कुंआ में नीचे उतरे। लेकिन एक के बाद एक सभी की कुंआ में उतरने के बाद मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। मदद के एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम कटघोरा थाना क्षेत्र के जुराली गांव का है। बताया जा रहा है कि ग्राम जुराली के डिपरा पारा में रहने वाला ग्रामीण जहरू आज कुंआ में अचानक गिर गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पिता को बचाने उसकी बेटी कुंआ में कूद गयी। इस दौरान बाप-बेटी के कुुंआ से बाहर नही निकलने पर दो अन्य लोग कुंआ में नीचे उतरे।
लेकिन वे सभी भी बाहर नही आये और अंदर ही बेहोश होकर गिर गये। घटना की जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को सील कर एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलवाया गया है। फिलहाल हादसे की मुख्य वजह क्या है, इसका खुलासा नही हो सका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुंआ में ज्यादा पानी नही होने की बात सामने आ रही है। ऐसे मेें प्रथम दृष्टया कुंआ में जहरीले गैस के रिसाव की चपेट में आकर दम घुटने से भी की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है।
कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में कुएं में गिरे ग्रामीण को बचाने की जद्दोजहद में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवेदना व्यक्त की है। सीएम साय ने कोरबा कलेक्टर को मृतकों के परिजनों के लिए प्रति व्यक्ति 4-4 लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं।
सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि – कटघोरा के ग्राम जुराली में कुएं में गिरे ग्रामीण को बचाने की जद्दोजहद में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की खबर अत्यंत दुःखद है।
मृतकों के परिजनों को प्रति व्यक्ति 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश कोरबा कलेक्टर को दिए हैं।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।