दुर्ग के रिहाइशी इलाके में आशियाने का सपना होगा साकार: भिलाई के बाद दुर्ग निगम ने आवेदन की तारीख बढ़ाई…झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोग आवास के लिए 31 तक कर सकते हैं आवेदन

भिलाई। निगम सीमा क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में बनाए गए पीएम आवासों का आवंटन झुग्गी में रहने वाले हितग्राहियों को किया जाएगा। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा हितग्राहियों का चिह्नांकन किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में 31 मई तक कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 से 5:30 बजे तक जमा करने कहा गया है।इन हितग्राहियों द्वारा आवास नहीं लिए जाने की स्तिथि में किरायेदारों को आवास का आवंटन कर दिया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त हरेश मंडवी ने बताया कि झुग्गी में रहने वाले हितग्राही मात्र 75 हजार रुपये जमा कर पीएम आवास ले सकते हैं। इन हितग्राहियों को आवास लेने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा झुग्गी बस्तियों का चिह्नांकन किया गया है।

जिसमें डोंगिया तालाब पार, गिट्टी खदान रोड वार्ड-दो, सरस्वती नगर वार्ड – 34, मुर्रा भठ्ठा उरला बस्ती, दमाद पारा वार्ड-57 एवं 58, जेल तिराहा, जोगी नगर, संत रविदास नगर, चांदमारी पारा स्वीपर कालोनी, इंदिरा कालोनी निगम क्वार्टर के रहवासी शामिल है।दुर्ग निगम के सरस्वती नगर में 522 आवास, पोटियाकला में 116 आवास, गोकुल नगर पुलगांव में 336 आवासों का आवंटन किया जाना है।

इसी तरह गणपति विहार, बोरसी में 108 आवास, माँ कर्मा बोरसी में 108 आवास एवं फार्चून हाईट्स पोटियाकला में 36 आवासों का आवंटन किया जाना है। आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों द्वारा आवेदन नहीं किए जाने पर *1 जून 22 से किरायेदारों से आवेदन लिया जाएगा।

आवास आवंटन के लिए हितग्राहियों के पास दुर्ग निगम क्षेत्र में 31 अगस्त 2015 से पूर्व निवासरत रहने संबंधित को भी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता परिचय पत्र आदि आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा। देश में किसी भी स्थान पर पक्क आवास न होने, परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से कम व शासकीय आवास योजना में पूर्व का लाभ न लेने संबंधित शपथ पत्र सौ रुपये की नोटरी कर सत्यापित कराना होगी

खबरें और भी हैं...
संबंधित

7 तारीख को वोट देने के बाद दुकानों में...

भिलाई। लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को प्रेरित करने भिलाई निगम की पहल पर शहर भर के कई व्यापारियों ने शानदार फैसला लिया है।...

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई: हाईकोर्ट ने...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हाईकोर्ट ने भिलाई नगर निगम के पार्षद नीतेश यादव को बर्खास्त...

दुर्ग कलेक्टर ऋचा ने लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में...

श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा कर कांग्रेस पार्टी के...

ट्रेंडिंग